Panna News: वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता
  • पन्ना जिले के दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत शाहनगर
  • वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

Panna News: पन्ना जिले के दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत शाहनगर की ढेसाई बीट के कक्ष क्रमांक-९७९ स्थित डलाई हार में वन भूमि की ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे एक व्यक्ति को वन रक्षक द्वारा मना किए जाने पर उस व्यक्ति और ट्रैक्टर के चालक के द्वारा वन रक्षक के शासकीय कार्य को बाधित करते हुए गाली-गलांैच करते हुए धक्का मुक्की किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी वन रक्षक देवीपाल पिता रामप्रसाद यादव उम्र ५६ वर्ष वन रक्षक बीट गार्ड ढेसाई बीट द्वारा शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े -खाने को लेकर हुए विवाद के बाद घर के अंदर घुसकर की मारपीट

बीट गार्ड वनरक्षक ने बताया कि दिनांक १७ अक्टूबर को सुबह १० बजे वह अपने बीट का भ्रमण कर डलाई हार में था जहां पर ग्राम चौपरा निवासी सुन्नी पिता भगवानदास बैगरागी उर्फ बाबा महाराज वन विभाग की जमीन पर टैक्टर से जुताई करवा रहा था जहां पहुंचकर मैंने उससे बताया कि यह वन विभाग की जमीन है तुम यहां जुताई नहीं कर सकते हो तब सुन्नी उर्फ बाबा महाराज मुझे से बोला कि जुताई तो होगी तुम यहां से चले जाओ तो मंैने बोला कि अधिकारियों को इस संबंध से अवगत कराऊंगा तब सुन्नी उर्फ बाबा महाराज गालियां देने लगा इसी दौरान जुताई वाला टै्रक्टर का चालक भूपेन्द्र सिंह निवासी खरमोरा टै्रक्टर से उतरकर मेरे पास आया और धक्का-मुक्की करने लगा। बाबा महाराज कह रहा था कि जो करना है तो कर लो मैं जुताई करवाऊंगा नहीं तो तुम्हें भी झूठी शिकायत मेंं फंसा दूंगा जिसके बाद अपने आपको बचाकर मंै वहां से निकला और फोन से डिप्टी रेंजर बरातीलाल को दोनों व्यक्ति द्वारा वन भूमि की जुताई से मना करने पर विवाद की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े -पोस्टमास्टर के द्वारा खाते से राशि आहरित करने का लगाया आरोप, सफाईकर्मी ने डाक निदेशक से की शिकायत

Created On :   22 Oct 2024 6:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story