Panna News: विभागीय टूर्नामेण्ट में खेला गया फायनल मैच, पुलिस ने राजस्व विभाग को हराकर ट्राफी की अपने नाम

विभागीय टूर्नामेण्ट में खेला गया फायनल मैच, पुलिस ने राजस्व विभाग को हराकर ट्राफी की अपने नाम
  • विभागीय टूर्नामेण्ट में खेला गया फायनल मैच
  • पुलिस ने राजस्व विभाग को हराकर ट्राफी की अपने नाम

Panna News: शासकीय विभागों में अंतर समन्वय के लिए आयोजित किये जा रहे विभागीय टूर्नामेण्ट के तहत पहले सीजन की फाइनल विजेता टीम रही। पुलिस-11 टूर्नामेंट में 09 विभाग की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका विभाग, कृषि विभाग, फॉरेस्ट विभाग, कौशल विकास विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग शामिल थी। आज टूर्नामेंट का फाइनल पुलिस विभाग-11 और राजस्व विभाग-11 के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस विभाग ने एक तरफा जीत दर्ज कर फाइनल अपने नाम किया। 15-15 ओवर के मैच में राजस्व विभाग की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें पुलिस विभाग की टीम द्वारा शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 84 रन पर ऑल आउट कर दिया। पुलिस विभाग की तरफ से प्रशांत पाठक ने चार विकेट और अजीत यादव ने दो विकेट लिए। पुलिस विभाग की तरफ से सभी प्लेयरों द्वारा शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया गया।

विशेष रूप से पुलिस विभाग की तरफ से टीआई कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा द्वारा मैच का शानदार कैच लिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम द्वारा 11 ओवर में ०6 विकेट होकर आसानी से 85 रन बनाकर फाइनल अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों में से विकास प्रताप सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया। बेस्ट फील्डर का अवार्ड डॉ. जितेंद्र खरे को दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पुलिस विभाग के खिलाड़ी नीरज रैकवार को बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड दिया गया। बेस्ट बोलिंग का अवार्ड स्वास्थ्य विभाग के खिलाड़ी नीरज रजक को दिया गया। आज के मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले पुलिस विभाग के खिलाड़ी प्रशांत पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा और अतिथिगणों में एसडीम पन्ना संजय नागवंशी, ओबीसी भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव और काफी संख्या में अतिथिगण उपस्थित रहे। सभी टीमों की तरफ से टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले सभी लोगों को और विशेष रूप से पत्रकार साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Created On :   2 March 2025 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story