- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सुनवानी प्रीमियम का आज खेला जायेगा...
Panna News: सुनवानी प्रीमियम का आज खेला जायेगा फायनल मैच, समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने दी ५१ हजार की प्रोत्साहन राशि

- सुनवानी प्रीमियम का आज खेला जायेगा फायनल मैच
- समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने दी ५१ हजार की प्रोत्साहन राशि
Panna News: पवई विधानसभा अंतर्गत सुनवानी कला में आज फाइनल मुकाबला खेला जो कि मनु-11 और पवई-11 के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट के आयोजक एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. अमित खरे रहे। उनके द्वारा इस टूर्नामेण्ट में अपनी ओर से ५१ हजार नगद प्रोत्साहन राशि भेंट की। आईएसपीएल क्रिकेट खिलाड़ी अंकित मौर्य, सुनवानी टीम से खेले। वह रितिक रोशन की टीम बेंगलुरु से मैच खेलते हैं और आईएसपीएल के स्टार खिलाड़ी है। स्टार खिलाड़ी अंकित मौर्य को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई लोग सेल्फी एवं ऑटोग्राफ लेने लगे। आईएसपीएल के स्टार खिलाड़ी ने 52 रन बनाए।
मैच में पवई-11 विजेता रही। डॉ. अमित खरे ने कहा कि ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन होते रहना चाहिए क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या हो आप हमें बता सकते हैं चाहे वह स्वास्थ्य संबंधी हो, पानी संबंधी हो अथवा अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो। ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन मेरी तरफ से किया जाता रहेगा। स्टार खिलाड़ी अंकित मौर्य ने कहा अब टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अच्छा फ्यूचर है। युवा नशे से दूर रहे और खेल में अपनी रुचि बढ़ाएं। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर शुक्ला ने कहा डॉ. अमित खरे हमेशा समाज की सेवा करते रहते हैं जब भी जरूरत होती है।
Created On :   21 March 2025 12:42 PM IST