Panna News: पिता-पुत्र की जोडी क्षेत्र के लिए कर रही सराहनीय कार्य, सेना में सूबेदार हैं पुष्पेन्द्र तिवारी व पिता शंकर तिवारी सेना से सेवानिवृत्त

पिता-पुत्र की जोडी क्षेत्र के लिए कर रही सराहनीय कार्य, सेना में सूबेदार हैं पुष्पेन्द्र तिवारी व पिता शंकर तिवारी सेना से सेवानिवृत्त
  • पिता-पुत्र की जोडी क्षेत्र के लिए कर रही सराहनीय कार्य
  • सेना में सूबेदार हैं पुष्पेन्द्र तिवारी व पिता शंकर तिवारी सेना से सेवानिवृत्त

Panna News: पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम दनवारा निवासी पुष्पेन्द्र तिवारी इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। श्री तिवारी का कहना है कि मैं सेना में सूबेदार के पद पर पदस्थ हूं लेकिन मेरा गांव से दिल से जुडाव है। मुझे अपने माता-पिता और ग्रामवासियों से प्रेरणा मिलती रहती है। गौरतलब है कि गांव की बेटी अपनी बेटी, गांव में बेटी के जन्म होने पर चाहे वह किसी समाज का हो ५००० रूपए की नगद राशि १०वीं, १२वीं में ७५ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को १० हजार नगद राशि और अभी चार दिवसीय खेलकूंद का आयोजन किया गया।

ग्रामवासियों का कहना है कि उनके पिताजी शंकर तिवारी सेना से सेवानिवृत्त हो गये हैं और गांव में श्री तिवारी ने भोलेनाथ के मंदिर का निर्माण किया है। पिता-पुत्र की इस जोडी के कार्यों की क्षेत्र में चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर और भी लोग ऐसा प्रयास करेंगे तो गांव और देश की तस्वीर बदल सकती है खेलकूद के आयोजन में आज 5 किलोमीटर की दौड़, वॉलीबॉल, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प एवं क्रिकेट का आयोजन किया गया। सूबेदार पुष्पेंद्र तिवारी का कहना है मैं चाहता हूं गांव की प्रतिभा को दिल्ली ले जाकर उन्हें प्रशिक्षित करवा कर उनकी प्रतिभा को निखारने की कोशिश करूंगा मेरे द्वारा प्रतिवर्ष खेलकूद का आयोजन भी किया जाएगा।

Created On :   26 Dec 2024 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story