Panna News: बघवार में शराब दुकान खुलवाने जगह ढूढते हुए पहुंची आबकारी टीम

बघवार में शराब दुकान खुलवाने जगह ढूढते हुए पहुंची आबकारी टीम
  • बघवार में शराब दुकान खुलवाने जगह ढूढते हुए पहुंची आबकारी टीम
  • मीडिया व लोगों से बात करने से बचते रहे जिला आबकारी अधिकारी

Panna News: रैपुरा क्षेत्र में शराब दुकान का विरोध जोरों पर है। गुरूवार को जिला आबकारी अधिकारी व उनकी टीम बघवार क्षेत्र में शराब दुकान के लिए जगह खोजने पहुंची थी। जहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पडा। शराब की दुका के लिए उन्होंने बघवार और पिपरिया कला की सीमा पर जगह देखने गए थे। यह वह पिपरियाकला था जहां दो बार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति कुछ आराजक तत्वों ने तोडने का प्रयास किया था। आबकारी विभाग के टीम के पहुंचने की खबर लगते ही पिपरियाकला के लोग रैपुरा थाना आ पहुंचे। जहां जिला आबकारी अधिकारी एवं उनकी टीम पहले से मौजूद थी। लोगो ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देने का आग्रह किया परंतु जिला आबकारी अधिकारी ने लोगो के सामने आने से मना कर दिया एवं मीडिया से बात करने से मना कर दिया। मीडियाकर्मी और लोग दो घंटे तक थाने के बाहर इंतजार करते रहे। दो घंटे बाद जिला आबकारी अधिकारी ने अपने आबकारी उप निरीक्षक को ज्ञापन लेने और मीडिया से बात करने के लिए भेजा। बघवार कला के लिए स्वीकृत दुकान के खुलने पर ग्रामीणों के विरोध के बाद अन्य ग्राम पंचायतों में खोलने के प्रयास से आसपास के गांवों के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

आबकारी विभाग बोला हमें नहीं है जानकारी

रैपुरा तहसील के बघवारकला के लिए स्वीकृत दुकान के लिए शासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। उसके बाद दुकान को कई अन्य ग्राम पंचायतों में खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं जिससे लोगो में आक्रोश है। मनकौरा ग्राम पंचायत के तखौरी मेंं इसी के चलते महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया था और लाठी-डंडों के साथ दो दिनों तक पहरा देती रही। जब आबकारी विभाग से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस मामले की जानकारी न होने का कहकर पल्ला झाड़ लिया। रैपुरा में खुली एक मात्र शराब दुकान राजकीय राजमार्ग के किनारे खुली है। वह सडक़ से लगभग सौ मीटर दूर ही है जबकि नियम में राजकीय राजमार्ग से 220 मीटर दूर खोलने का प्रावधान है। इस बारे में जब आबकारी विभाग से बात की तो उन्होंने कहा कि हम दिखवाते हैं। लोग जिला आबकारी अधिकारी से बात करने और कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन देने पहुंचे थे। लोग पिपरियाकला, बघवार और मनकौरा से पहुंचे थे। जब जिला आबकारी अधिकारी मुकेश मौर्य से बात की तो उन्होंने लोगो और मीडिया से बात करने से मना कर दिया। जिससे लोगों में आक्रोश की भावना देखने को मिली। उन्होंने कहा कि आखिर हर ग्राम पंचायत में शराब दुकान खोलने के प्रयास क्यों किए जा रहे है। तखौरी में तो आदिवासी महिलाओं को घर से बाहर निकलकर सडक़ पर लाठी डंडों के साथ आना पड़ा।

इनका कहना है

हम लोगों से बात कर रहे हैं आपत्ति रहित स्थान पर शराब दुकान खोलेंगे।

हरीश पाण्डेय, सहायत उप निरीक्षक आबकारी विभाग पन्ना

हमें कोई बात नहीं करनी, आप पन्ना आकर बात कर लेना।

मुकेश मौर्य, जिला आबकारी अधिकारी पन्ना

Created On :   4 April 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story