Panna News: कलेक्टर ने ओलम्पियाड प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों सहित शिक्षक एवं अभिभावकों का किया सम्मान

कलेक्टर ने ओलम्पियाड प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों सहित शिक्षक एवं अभिभावकों का किया सम्मान
  • कलेक्टर ने ओलम्पियाड प्रतियोगिता में
  • चयनित विद्यार्थियों सहित शिक्षक एवं अभिभावकों का किया सम्मान

Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार गत मंगलवार को जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा ओलम्पियाड परीक्षा 2024-25 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विषयवार एवं कक्षावार प्रथम स्थान पर चयनित कक्षा 2 से 8वीं के 32 विद्यार्थियों का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया। छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। प्रतियोगिता कक्षा 2 एवं 3 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित, कक्षा 4 एवं 5 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित एवं पर्यावरण तथा कक्षा 6 से 8 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों में आयोजित की गई थी।

जिला कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक व शिक्षकों का गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक ट्रैक सूट, कैप, बैग, पानी की बॉटल, टिफिन, जोमेट्री बॉक्स, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरण कर बधाई दी। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सदैव बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता द्वारा भी चयनित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बधाई दी गई। साथ ही भविष्य में और अधिक परिश्रम के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

Created On :   27 March 2025 7:18 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story