Panna News: कलेक्टर ने सात उपार्जन केन्द्रों का जिम्मा महिला स्वसहायता समूह को सौंपा

कलेक्टर ने सात उपार्जन केन्द्रों का जिम्मा महिला स्वसहायता समूह को सौंपा
  • कलेक्टर ने सात उपार्जन केन्द्रों का जिम्मा
  • महिला स्वसहायता समूह को सौंपा

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए जारी निर्देशों के तहत सात खरीदी केन्द्रों का आवंटन महिला स्वसहायता समूहों को सौंपा गया है। जिसके तहत रैपुरा तहसील में बंजारी माता स्वसहायता समूह हरदुआ पटेल को कृषि उपज मण्डी रैपुरा, जय श्री राम स्वसहायता समूह झांझर को ग्राम बघवार कला प्रांगण, सरस्वती स्वसहायता समूह कृष्णगढ को ग्राम मलघन प्रांगण तथा जय मां जोगनी स्वसहायता समूह मोहन्द्रा को रावतपुरा वेयरहाउस मनगुवां खरीदी स्थल आवंटित किया गया है। इसी तरह शाहनगर तहसील में सन्यासी बाबा स्वसहायता समूह शाहनगर को ग्राम बोरी प्रांगण, सिमरिया तहसील में शिवमंडल स्वसहायता समूह मोहन्द्रा को सिमरिया मण्डी पैक्स गोदाम और गुनौर तहसील में सुषमा स्वसहायता समूह खमरिया द्वारा कृषि उपज मण्डी प्रांगण गुनौर में खरीदी कार्य संचालित किया जाएगा। उक्त खरीदी केन्द्रों की उपार्जित धान का प्रदाय सर्वप्रथम खरीदी केन्द्र स्थल से सीधे मिलर्स को होगा। इसके उपरांत उपार्जित धान का शासकीय गोदामों में परिवहन कर भण्डारण कराया जाएगा। स्वसहायता समूहों सहित उपार्जन कार्य से जुडे समस्त विभागों को शासन के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्र स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराकर किसानों का उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आगामी 20 जनवरी तक धान उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक सुबह ०8 बजे से रात्रि ०8 बजे तक किया जाएगा।

यह भी पढ़े -पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

उपार्जित धान के त्वरित भण्डारण के निर्देश

जिले में गत ०2 दिसम्बर से प्रारंभ धान उपार्जन अंतर्गत अब तक ०1 लाख 30 हजार 68 क्विंटल धान का उपार्जन हो चुका है जबकि अब तक मात्र 21 हजार 299 क्विंटल धान का भण्डारण हो सका है। जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन एवं वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन द्वारा मिलर्स से अनुबंध निष्पादित कर खरीदी केन्द्रों से धान प्रदाय शुरू नहीं करने के कारण परिवहन एवं भण्डारण कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा उपार्जित धान का त्वरित रूप से गोदाम में भण्डारण और मिलर्स को प्रदाय कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि जिले में 29 गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र संचालित हैं जबकि समिति स्तरीय 18 केन्द्र संचालित हैं। जिला कलेक्टर द्वारा भी धान उपार्जन, भण्डारण एवं परिवहन की समीक्षा कर रविवार सायं तक उपार्जित मात्रा के विरूद्ध शत प्रतिशत गोदामों में भण्डारण व मिलर्स को प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसानों को त्वरित भुगतान प्रारंभ हो सके।

यह भी पढ़े -वाहन से र्दुघटनाग्रस्त होने के बाद युवक की हुई मौत, जेकेसेम सीमेण्ट प्लाण्ट के सामने ग्रामीण व परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उपार्जन कार्य का दिया प्रशिक्षण

कलेक्टर कार्यालय पन्ना के सभागार में शनिवार को समूह की महिलाओं को धान उपार्जन से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला प्रबंधक नान एवं सर्वेयर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपार्जन प्रक्रिया, फसल गुणवत्ता, ई उपार्जन पोर्टल तथा वांछित जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला सहित समूहों के अध्यक्ष, सचिव, केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर व सर्वेयर भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -शीतलहर से बचाव एवं सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

Created On :   15 Dec 2024 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story