Panna News: धरम सागर तालाब किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव, घटना के बाद मचा हडक़म्प, जांच में जुटी पुलिस

धरम सागर तालाब किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव, घटना के बाद मचा हडक़म्प, जांच में जुटी पुलिस
  • धरम सागर तालाब किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला बुजुर्ग का शव
  • घटना के बाद मचा हडक़म्प, जांच में जुटी पुलिस

Panna News: कोतवाली थाना अंतर्गत धरम सागर तालाब के किनारे एक 60 वर्षीय वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस ने एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान मनीराम कुशवाहा उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी धरम सागर टपरियन के पास के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया किसी के द्वारा धारदार हथियार से गले मेंं प्रहार कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मौत की वजह पुलिस विवेचना उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल पुलिस के द्वारा पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

Created On :   5 Feb 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story