Panna News: पन्ना के प्राचीन कुएं की बदहाल स्थिति, नगर पालिका की अनदेखी से स्थानीय निवासी परेशान

पन्ना के प्राचीन कुएं की बदहाल स्थिति, नगर पालिका की अनदेखी से स्थानीय निवासी परेशान
  • पन्ना के प्राचीन कुएं की बदहाल स्थिति
  • नगर पालिका की अनदेखी से स्थानीय निवासी परेशान
  • शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सफाई

Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक 13 कोतवाली के पास स्थित एक प्राचीन कुआं जो कभी आसपास के लोगों की प्यास बुझाता था। आज कचरा और गंदगी से पूरी तरह पट चुका है। इस कुएं की साफ.-सफाई के लिए मोहल्लेवासियों ने कई बार नगर पालिका से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन केवल आश्वासन देकर उस शिकायत को नगर पालिका के एक अधिकारी ने कटवा दिया। कई महीनों बाद भी इस प्राचीन जल स्त्रोत की सफाई नहीं की गई है।

पेयजल संकट में बढ़ रही परेशानी

जब कभी भी पेयजल आपूर्ति बाधित होती है तो वार्ड क्रमांक 13 के निवासियों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में यह प्राचीन कुआं लोगों के लिए पानी का एकमात्र विकल्प बन सकता था लेकिन कचरे और गंदगी से पटे होने के कारण इसका इस्तेमाल संभव नहीं है। मोहल्ले के निवासी बताते हैं कि गर्मियों में पानी की समस्या और भी विकराल रूप ले लेती हैं ऐसे में इस कुएं का पुनरुउद्धार बेहद जरूरी है।

इतिहास के गवाह प्राचीन कुएं, उपेक्षा का शिकार

पन्ना शहर में ऐसे कई प्राचीन कुएं हैं जो गर्मियों के दिनों में भी लबालब भरे रहते हैं। यह कुएं न केवल लोगों की प्यास बुझाते हैं बल्कि निस्तार के लिए भी पर्याप्त पानी प्रदान करते हैं। समय के साथ इन जल स्त्रोतों की अनदेखी होती गई जिससे वह जर्जर होते चले गए। वार्ड क्रमांक 13 का यह कुआं भी इसका एक उदाहरण है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पालिका यदि समय रहते इन कुओं की देखभाल करती तो आज यह जल संकट का समाधान बन सकते थे।

नगर पालिका की जिम्मेदारी पर उठे सवाल

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पालिका की उदासीनता के कारण यह समस्या विकराल हो गई है। शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मोहल्ले के एक निवासी ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी केवल आश्वासन मिला और शिकायत को कटवा दिया गया। लोगों का मानना है कि नगर पालिका को इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सफाई अभियान चलाना चाहिये। कोतवाली चौराहा वार्ड क्रमांक 13 शासकीय कुआं नगर पालिका में कई बार आवेदन दिए एवं 181 पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बावजूद भी नगर पालिका द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 181 सीएम हेल्पलाईन की शिकायत आप कटवा लें कुयें की सफाई हो जायेगी लेकिन आज भी जानबूझकर कुएं की सफाई न कर उसे बर्बाद किया जा रहा है।

Created On :   31 Jan 2025 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story