Panna News: चंदेल कालीन प्राचीन तालाब प्रदूषण की चपेट में, आस्था का केंद्र है तालाब में स्थित शिव मंदिर

चंदेल कालीन प्राचीन तालाब प्रदूषण की चपेट में, आस्था का केंद्र है तालाब में स्थित शिव मंदिर
  • चंदेल कालीन प्राचीन तालाब प्रदूषण की चपेट में
  • आस्था का केंद्र है तालाब में स्थित शिव मंदिर

Panna News: जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सलेहा में चंदेल कालीन प्राचीन तालाब स्थित है। इस तालाब का जल भराव क्षेत्र लगभग ०6 एकड़ है साथ ही तालाब में मत्स्य पालन, सिंघाड़ा का उत्पादन किया जाता है जिससे दर्जनों परिवारों का उदर-पोषण होता है। यह ग्राम का इकलौता बड़ा तालाब है जिसके पानी का उपयोग दाल पकाने में किया जाता था और तालाब की मेढ़ पर स्थित प्राचीन रामेश्वरम शिव मंदिर में जल अभिषेक के लिए उपयोग किया जाता है परन्तु प्राचीन तालाब में सलेहा नगर के गन्दे नाले का पानी जाता है जिससे तालाब का पानी प्रदूषित होता है। साथ ही पानी को दैनिक उपयोग करने से गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। तालाब का कैचमेंट एरिया अधिक होने के चलते स्थानीय गल्को नदीं का पानी तालाब में लाने से यहां के जल संकट की समस्या से निदान मिल सकता है।

गल्को नदीं की दूरी तालाब से तीन किलोमीटर दूर है। तालाब किनारे स्थित शिव मंदिर पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में माताएं, बहिनें एवं क्षेत्रवासी जलाभिषेक करने जाते हैं और प्रत्येक सोमवार को विभिन्न धार्मिक आयोजन होते हैं लेकिन तालाब में पहुंच रहे नाले के गन्दे पानी से श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों की जन भावनाएं आहत होती है। जिला प्रशासन को चाहिए कि प्राचीन तालाब में जा रहे गन्दे नाले के पानी का मार्ग परिवर्तन कर स्थाई पक्के नाले का निर्माण कार्य कराया जाये। जिससे प्राचीन तालाब का पानी प्रदूषित होने से बच सके व तालाब का आस्तित्व बना रहे।

इनका कहना है

सलेहा में यह इकलौता बडा तालाब है जहां पर नाले का पानी जाता है प्रशासन को उचित प्रबंध करना चाहिए।

गोपाल कृष्ण शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सलेहा

तालाब में गंदे नाले का पानी जाने से जन भावनाओं को ठेस पहुंचती है प्रशासन ठोस कदम उठाना चाहिए।

दिनेश दुबे, सलेहा

पंचायत द्वारा पानी निकासी के लिए पुलिया बनाई गई है लेकिन बरसात का पानी तालाब में जाता है। जिससे जल भराव होता है।

कौशलेन्द्र चौरसिया, सचिव सलेहा

मेरी जमीन तालाब के किनारे स्थित है जिससे नाले का पानी मेरी जमीन से होकर तालाब में जाता है। पंचायत द्वारा बनाई गई पुलिया शोपीस साबित हो रही है। शासन को चाहिए की गन्दे नाले को पक्का कर पुलिया से जोड़ दें।

राज किशोर खरे, सलेहा

सलेहा तालाब में जा रहे गन्दे पानी की समस्या के निदान के लिए प्रशासन से बात कर निदान कराने का प्रयास किया जायेगा।

हरेंद्र त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सलेहा

Created On :   20 Jan 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story