Panna News: विद्युत मण्डल कालोनी का पहुंच मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल, राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी

विद्युत मण्डल कालोनी का पहुंच मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल, राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी
  • विद्युत मण्डल कालोनी का पहुंच मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल
  • राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी

Panna News: विद्युत विभाग के जहां आला अफसर व कर्मचारियों के आवास हैं वहां पहुंचने वाला मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल है। यह मार्ग काफी समय से खराब है। अधिकारियों के निवास के अलावा मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का १३२ केव्ही उपकेन्द्र भी है। जिसके कारण इस मार्ग से दिनभर वाहनों की आवाजाही भी लगी रहती है लेकिन खराब सडक के कारण यहां से निकलने वाले छोटे-बडे वाहनों को समस्या का सामना करना पडता है। बारिश के समय तो और परेशानियां बढ जातीं हैं जब सडक के बीचोंबीच बडे-बडे गढ््ढों में पानी का भराव हो जाता है। शहर के वार्ड क्रमांक २३ जो कि सतना-पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग से अंदर की तरफ कालोनी स्थित है लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। विद्युत मण्डल कालोनी के पहुंच मार्ग के किनारे अन्य लोगों के भी मकान हैं और वह भी उड रही धूल से परेशान हो रहे हैं। सबसे बडी समस्या तो स्कूली बच्चों के लिए है जो पढने के लिए साइकिल या वैन से जाते हैं।

सड़क के दोनों तरफ नहीं हैं नाली

इस मार्ग के दोनों तरफ नाली न होने के कारण यहां के वांशिदे परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या के बारे में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन इस संबध में कुछ भी नहीं किया गया। इसी कालोनी में आपस में धन संग्रह करके एक भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया गया है। जहां पर सुबह से श्रृद्धालु भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं लेकिन उनको भी इस खराब मार्ग से होकर जाना पडता है। नाली न होने के कारण बारिश के समय बीच सडक से पानी बहकर जाता है जिससे लोगों के सामने और जटिल समस्या उत्पन्न होती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से मुख्य सडक से लेकर कालोनी के अंदर तक सीमेण्ट, कंक्रीट मार्ग व उसके किनारे निस्तार व बारिश का पानी निकास के लिए नाली निर्माण करवाये जाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने मूलभूत सुविधायें मिल सकें इसके लिए गुहार लगाई है।

इनका कहना है

मुख्य मार्ग से १३२ केव्ही सब स्टेशन तक नगर पालिका का मार्ग है जो बहुत ही खराब है जिसकी वजह से परेशानी हो रही है। उसको जल्द से जल्द बनना चाहिए ताकि लोगों के सामने आ रही समस्या से निजात मिल सके।

के.एस. घोषी, सहायक अभियंता पन्ना शहर

Created On :   8 Feb 2025 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story