Panna News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवी बोर्ड परीक्षा हुई शुरू, हिन्दी के पेपर में शामिल हुए १४ हजार ४१८ परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवी बोर्ड परीक्षा हुई शुरू, हिन्दी के पेपर में शामिल हुए १४ हजार ४१८ परीक्षार्थी
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवी बोर्ड परीक्षा हुई शुरू
  • हिन्दी के पेपर में शामिल हुए १४ हजार ४१८ परीक्षार्थी

Panna News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की कक्षा १०वीं बोर्ड परीक्षा आज २७ फरवरी से शुरू हो गई। बोर्ड परीक्षा का प्रारंभ हिन्दी विषय पेपर के साथ हुआ जिसमें कुल १४ हजार २१८ छात्र-छात्रायें शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा का आयोजन जिले में स्थापित किए गए ४८ परीक्षा केन्द्रो में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि १०वीं के हिन्दी के पेपर में नियमित दर्ज १४ हजार ४७१ परीक्षार्थियो में से १४२०६ परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। २६५ नियमित छात्र अनुपस्थिति रहे वहीं स्वाध्यायी दर्ज कुल २५१ परीक्षार्थियों में से २१२ ने परीक्षा दी व ३९ अनुपस्थित रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे के नेतृत्व में उडन दस्ता दल द्वारा सिमरिया मोहन्द्रा, पवई पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया गया। शिक्षा विभाग की दूसरी टीम बृजपुर, पहाडीखेरा निरीक्षण के लिए पहुंची परीक्षायें व्यवस्थित रूप से व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रही है। १०वीं के पहले हिन्दी के पेपर में कहीं नकल प्रकरण नहीं पाया गया परीक्षाओं का निरीक्षण विकासखण्ड स्तरीय उडनदस्ता दलों के साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग के अधिकारियोंं व अन्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

Created On :   28 Feb 2025 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story