- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टिकरिया ढाबा में शराबियों का आतंक,...
Panna News: टिकरिया ढाबा में शराबियों का आतंक, ढाबा संचालक को दी जान से मारने की धमकी

- टिकरिया ढाबा में शराबियों का आतंक
- ढाबा संचालक को दी जान से मारने की धमकी
Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत टिकरिया बायपास के पास स्थित बिजावर वाला ढावा के नाम से संचालित ढाबा के संचालक सीता रैकवार ने अपने साथ घटित वारदात को लेकर शिकायती आवेदन शाहनगर पुलिस को दिया है। जिसमें बताया गया कि बुधवार ०९ अप्रैल को दोपहर १२ बजे बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-२०-सीबी-३८७१ से आये और उन्होंने खाना खाया जब हमने बिल दिया तो कहने लगे कि १२०० रूपए कैसे हो गया। सभी युवक शराब के नशे में धुत थे जो गाली-गलौंच करने लगे। मेरे पति मुकेश रैकवार व बेटा संदीप के साथ गाली-गलौंच कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर बुलेरो वाहन स्टार्ट करके भाग गये। जिस पर शाहनगर पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
इनका कहना है
मामले की शिकायत फरियादी ने शाहनगर थाना में दी है जल्द ही आरोपियों की खोजबीन कर मामला दर्ज कर लिया जायेगा।
मनोज कुमार यादव, थाना प्रभारी शाहनगर
Created On :   11 April 2025 12:39 PM IST