- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समय पर नहीं आते और जल्दी चले जाते...
Panna News: समय पर नहीं आते और जल्दी चले जाते हैं विद्यालय के शिक्षक, माध्यमिक शाला किटहा में छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था हो रही प्रभावित
- समय पर नहीं आते और जल्दी चले जाते हैं विद्यालय के शिक्षक
- माध्यमिक शाला किटहा में छात्र-छात्राओं की शिक्षण व्यवस्था हो रही प्रभावित
Panna News: सरकार द्वारा स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था के सुधार के लिए एक ओर जहां कई कदम उठाये जा रहे है स्कूल की निगरानी के लिए जिला शिक्षा केन्द्र से लेकर जनपद शिक्षा केन्द्र एवं जन शिक्षा केन्द्रों में डीपीसी, एपीसी, बीआरसी, बीएसी, सीएसी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है किन्तु निगरानी व्यवस्था कमजोर होने के चलते सरकारी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था डामाडोल है। हालत यह है कि विद्यालयों के संचालन के लिए शासन द्वारा जो समय निर्धारित किया गया है उसका ही पालन नहीं हो रहा है। सरकारी स्कूलों के खुलने का सामान्य समय १०:३० बजे से ०५ बजे तक निर्धारित किया गया है किन्तु पदस्थ शिक्षकों की मनमानी के चलते स्थिति यह है कि शिक्षक निर्धारित समय के बाद स्कूल पहुंचते है और समय से पहले चले जाते है इससे बच्चो की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
आज पन्ना विकासखण्ड के बृजपुर संकुल स्थित जन शिक्षा केन्द्र इटवां के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला किटहा में ०३:४० बजे देखने पर यह हालत मिली कि विद्यालय का ताला लटका था पदस्थ शिक्षक पहले ही जा चुके थे। स्थानीय लोगों से बात की तो बताया कि इस तरह की स्थिति अक्सर रहती है शिक्षक ११ बजे से पहले नहीं पहुंचते ओर समय से पहले ही चले जाते है। ग्रामीणों से यह शिकायत सुनने मिली कि विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों की स्थिति पढ़ाई का स्तर सही नहीं होने की वजह से काफी कमजोर है। जानकारी सामने आई कि विद्यालय में ४३ छात्र-छात्रायेंंं दर्ज हैं।
इनका कहना है
इस संबंध में विद्यालय की जांच कर जो भी वस्तु स्थिति होगी कार्यवाही की जायेगी यह सुनिश्चित किया जायेगा कि विद्यालय की संचालन व्यवस्था निर्धारित समय अनुसार हो। समय पर शिक्षक उपस्थित होकर शिक्षण कार्य संपादित करेें।
आनंद जैन, सीएसी संकुल बृजपुर
Created On :   17 Jan 2025 2:48 PM IST