- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को...
Panna News: शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए ऊनी स्वेटर
- शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को वितरित किए ऊनी स्वेटर
Panna News: शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में शिक्षकों द्वारा सराहनीय पहल की है इस भीषण ठंड में विद्यालय में अध्यनरत छात्रा-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए हैं। स्कूल में जरूरतमंद छात्राओं को ठंड से बचने के लिए स्वेटर दिए गए। शिक्षक सतानंद पाठक ने बताया कि ठंड के शुरू होते ही कुछ बच्चों ने स्कूल आना कम कर दिया जब कारण पूछा गया तो पाया कि उनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं होने के कारण से स्कूल नहीं आ पाते हैं। इसको देखते हुए सभी शिक्षकों ने मिलकर उन छात्र-छात्राओं के साइज की ऊनी स्वेटर खरीद कर उनमें बांट दी।
स्वेटर पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे ने बताया कि जिस तरह से ऊनी स्वेटर वितरित किए गए हैं इस तरह से विद्यालय में नित्य नए नवाचार कर शैक्षणिक गतिविधियां कराई जाती हैं जिससे छात्रा-छात्राओं में शाला के प्रति आकर्षण बना रहता है। समाजसेवी रामाश्रय द्विवेदी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर बांटने से उन्हें सर्दी के मौसम में गर्मी और आराम मिलता है जिससे वह अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ऐसी पहल छात्रों के लिए एक सकारात्मक और समर्थनकारी वातावरण बनाने में मदद करती हैं। यह पहल न केवल छात्रों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है बल्कि यह उन्हें यह भी महसूस कराती है कि वह समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनकी देखभाल की जा रही है।
Created On :   16 Jan 2025 5:44 PM IST