Panna News: शिक्षक जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय हुए सेवानिवृत्त, कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई

शिक्षक जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय हुए सेवानिवृत्त, कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई
  • शिक्षक जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय हुए सेवानिवृत्त
  • कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई

Panna News: शासकीय माध्यमिक शाला कमता विकासखण्ड पवई में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक पंडित जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय अपनी शासकीय सेवा की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये। जिसमें विद्यालय के स्टॉफ व संकुल के अधिकारियों द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने अपनी शसकीय सेवा के दौरान अनुभव सांझा करते हुए सभी बच्चों से कहा कि आप सभी मन लगाकर पढाई करें जिससे आप एक श्रेष्ठ नागरिक होने के साथ-साथ उच्च पदो ंपर आसीन हो सके।

यह भी पढ़े -जांच कार्यवाही शुरू, उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने प्लांट पहुंचकर हादसे के कारण जाने

जिसमें संकुल प्राचार्य कृष्ण सेवक प्रजापति, हाईस्कूल पडरियाकला प्राचार्य निसार खान, मुडवारी प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाठक, संकुल के समस्त शिक्षक जिनमें ठाकुरदास गर्ग, इंद्रभान गर्ग, श्रीकांत त्रिपाठी, विनोद पाठक, बद्री नारायण द्विवेदी, रामलखन गौतम, सूरज प्रसाद पाण्डेय, उमाकांत त्रिपाठी, रामप्रकाश यादव, हनुमान प्रसाद पाण्डेय, सरपंच जगदीश प्रसाद दुबे, एडवोकेट भरत कुमार सहित ग्राम कमता के ग्रामीण व शाला परिवार शामिल रहा। समस्त शिक्षकों व अधिकारियों द्वारा श्री पाण्डेय के उत्तम स्वस्थ्य की कामना की गई व उन्हें शाल व श्रीफल सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पाण्डेय के परिजन व रिश्तेदार चक्रपाणि गर्ग, रामानुज गर्ग, ललिता गर्ग, रामप्रपन्न गर्ग, सतरूपा गर्ग, चंद्रशेखर पाण्डेय, प्रतिमा पाण्डेय, सरोज पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, बालकिशोर, रजनीश पाण्डेय, रीता पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, मुरलीधर, कपूरी बाई, मोहित, अमन व नैंसी उपस्थित रहे।


Created On :   2 Feb 2025 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story