Panna News: टिकरिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया बैंक व पालीटेक्निक महाविद्यालय का भ्रमण

टिकरिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया बैंक व पालीटेक्निक महाविद्यालय का भ्रमण
  • पन्ना जिले के पवई विकासखन्ङ क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • टिकरिया के छात्र-छात्राओं ने किया बैंक व पालीटेक्निक महाविद्यालय का भ्रमण

Panna News: पन्ना जिले के पवई विकासखन्ङ क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरिया के छात्र-छात्राओं ने 18 जनवरी शनिवार को पवई इसाफ बैंक एवं पालीटेक्निक कॉलेज पवई का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान सुबह 11:30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरिया में पदस्थ विनोद कुमार सेठिया व्यवसायिक शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा एवं श्रीमति करलीना खल्को, वेद प्रकाश शुक्ला, अभिषेक खरे ने निजी बस वाहन को हरि झंडी दिखाकर पवई के लिये रवाना किया।

इस दौरान टिकरिया विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9वीं, १0वीं, 11वीं व 12वीं में अध्ययनरत आईटी एवं बैंकिंग के 75 छात्र-छात्राओं ने पालीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर कॉलेज में पदस्थ अतिथि व्याख्याता नीरज सेन, राजीव साद, निशि गर्ग, अभिषेक नामदेव से संस्था में संचालित विभिन्न लैबों का अवलोकन किया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से महाविद्यालय द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों के संबध में अवगत कराया। साथ ही इसाफ बैंक के शाखा प्रबंधक सम्मान सिंह से मिलकर बैक के समस्त कार्यों से अवगत हुये। साथ ही शाखा प्रबंधक एवं कालेज के स्टाप द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


Created On :   20 Jan 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story