Panna News: कृषि महाविद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने जबलपुर में अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

कृषि महाविद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने जबलपुर में अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
  • कृषि महाविद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों ने
  • जबलपुर में अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

Panna News: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यायल जबलपुर में 23वें अंतर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता युवा महोत्सव वर्ष 2024-25 का आयोजन 5 एवं 6 मार्च को किया गया। जिसमें कृषि महाविद्यालयए पन्ना के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव के निर्देशन में कल्चरल टीम तैयार हुई जिसमें अतुल पाण्डेय मैंनेजर व तखत सिंह आदिवासी कोच रहे। टीम में कुल 16 विद्यार्थियों राज जैन, अखिलेश भार्गव, वंदना भलावी, अभिषेक कुशवा, धर्मेंद्र यादव, सूर्यांश गुप्ता, दिव्यांशिका त्यागी, सुयश खरौलिया, दीपांशु वर्मा, पूनम अहिरवार, सपना राजपूत, प्रशांत शर्मा, सेजल सेन, अंजली सोनी, दिव्यांशिका त्यागी, हर्षित नामदेव ने विभिन्न थीम फोक डांस अहीर नृत्य पर आधारित निर्देशन राज जैन माइम इंक्रेडिबल इंडिया, गु्रप सॉन्ग, लोककेशन और एक्सटेंपोर स्पीच, मोनो एक्टिंग में हिस्सा लिया।

डिबेट और एक्सटेंपोर स्पीच प्रतियोगिता में सुयश खरौलिया ने रजत व कास्य पदक प्राप्त किए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, माइम, गुप सॉन्ग की समस्त अतिथियों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा खूब सराहना की गई। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय के गेस्ट फैकल्टी, कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता द्वारा उन्हें बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Created On :   8 March 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story