Panna News: अवारा पशुओं से कस्बे में फैल रही गंदगी, प्रशासन बेखबर

अवारा पशुओं से कस्बे में फैल रही गंदगी, प्रशासन बेखबर
  • अवारा पशुओं से कस्बे में फैल रही गंदगी
  • प्रशासन बेखबर

Panna News: कस्बे में अवारा पशुओं ने अपना ङेरा ङाल रखा है। इन दिनों सङकों पर अवारा पशुओं ने अपना कब्जा जमा लिया है। हाल यह है की सङकों पर चलने वाले वाहनों के लिये परेशानी बन चुकी है। यही हाल केवल शाहनगर कस्बे का ही नहीं है बल्कि सुगरहा पुरैना, बोरी, बिसानी, टिकरिया, ढैसाई आदि अन्य क्षेत्र के गांव व अंचलों के मुख्य सङकों का भी है। तहसील में दो गौशाला बनाई गई है जिसमें एक मुख्यालय शाहनगर एवं दूसरी आमा गांव में है पर जिम्मेदार बेपरवाह बने हुये है। इन अवारा पशुओं की ओर न सदर पंचायत का न ही स्थानीय प्रशासन का ध्यान है। हालांकि दोनों गौशालाओं पर काफी जगह है पर सङकों में अवारा पशुओं के बैठने से सडक र्दुघटनायें आम बात हो गयी है। इन पशुओं से नगर में गंदगी फैलना होना आम बात हो गयी है।

Created On :   31 March 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story