- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुन्नहाई के पहाड़ को खोद कर निकाली...
Panna News: पुन्नहाई के पहाड़ को खोद कर निकाली जा रही मिट्टी, बिगड़ा पहाडी का स्वरूप

- पुन्नहाई के पहाड़ को खोद कर निकाली जा रही मिट्टी
- बिगड़ा पहाडी का स्वरूप
Panna News: कस्बे के पुन्नहाई में तालाब और पहाडी के किनारे अवैध रूप से खनन कर यहां की जमीन को पिछले कई दिनों से समतल किया जा रहा है। लगातार खनन होने के कारण पहाड़ी का प्राकृतिक स्वरूप भी बहुत कुछ बिगड़ चुका है। जानकारी के अनुसार बस्ती में जिस किसी को भी अपने मकान के लिए बजरी की जरूरत होती है वह यहां खुदाई कर बजरी ले जाता है। सरकारी कार्यों में भी बेरोक.टोक यहां की बजरी खोद कर पहाड़ का स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है। वहीं राजस्व विभाग पिछले कई दिनों से हो रही इस अवैध खुदाई के कार्य से अनजान बना दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार राजस्व विभाग की घोर लापरवाही के कारण जिस तरह से मोहन्द्रा में दिन प्रतिदिन भू-माफिया अतिक्रमण कर सरकारी जमीनों को हड़प रहे है यहां भी लगातार समतलीकरण कर कहीं भविष्य में अतिक्रमण करने की तैयारी तो नहीं हो रही। हालांकि जब इस संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया तो यह बात भी सामने आई कि राजस्व और वन विभाग की सीमा होने के कारण यह दोनों ही विभाग उक्त जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। जिससे यह समस्या बनीं हुई और अवैध खनन पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है।
इनका कहना है
वहां खनन हो रहा है यह हमारी जानकारी में नहीं था बाकी हम इसको संज्ञान में लेकर वहां का भौतिक सत्यापन कराकर उचित कार्रवाई करेंगे।
सुमित तिवारी, तहसीलदार सिमरिया
Created On :   5 April 2025 12:29 PM IST