- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गरीबों व असहायों के लिए समाजसेवी...
Panna News: गरीबों व असहायों के लिए समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने खोला धर्मार्थ का मार्ग
- गरीबों व असहायों के लिए समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने खोला धर्मार्थ का मार्ग
- 150 श्रद्धालुओं को बागेश्वर धाम तीर्थ के लिए किया रवाना
- नर्मदा परिक्रमा की भी योजना
Panna News: समाज सेवा और लोक कल्याण की दिशा में पवई विधानसभा के सिमरिया निवासी समाजसेवी डॉ. अमित खरे ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। बुधवार को उन्होंने बागेश्वर धाम तीर्थ के लिए मुड़वारी से तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा के तहत क्षेत्र के लगभग 150 श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा का लाभ दिया गया। इन श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के लोग शामिल हैं जो अपने व्यय से तीर्थ यात्रा करने में असमर्थ थे।
गरीबों और असहायों के लिए विशेष पहल
डॉ. अमित खरे ने इस धर्मलाभ यात्रा का आयोजन उन लोगों को ध्यान में रखकर किया जो आर्थिक अभाव के कारण अपने जीवन में कभी तीर्थ दर्शन नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि बागेश्वर धाम की इस यात्रा कार्यक्रम में मुड़वारी, सगरा, मुरकुछु और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को शामिल किया गया है। इस पहल का उद्देश्य सभी वर्गों को धार्मिक और आध्यात्मिक सुख प्रदान करना है। मुड़वारी से रवाना हुई तीन बसों में बागेश्वर धाम तीर्थ के लिए कुल 150 श्रद्धालु सवार थे। डॉ. खरे ने बसों को स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा दी गई है जिससे वह बिना किसी परेशानी के तीर्थ यात्रा कर सकें।
अब नर्मदा परिक्रमा की योजना
डॉ. अमित खरे ने जानकारी दी कि यह पहल यहीं नहीं रुकेगी। आने वाले समय में नर्मदा परिक्रमा के लिए भी इस प्रकार की बस यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इससे न केवल क्षेत्र के लोगों को धार्मिक लाभ मिलेगा बल्कि समाज में समानता और आपसी सौहाद्र्र का भी संदेश जाएगा। तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं में खुशी की लहर थी। उन्होंने डॉ. खरे के इस प्रयास की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया। एक श्रद्धालु ने बताया हमने कभी सोचा भी नहीं था कि बागेश्वर धाम के दर्शन कर पाएंगे। डॉ. अमित खरे ने हमारे सपने को साकार किया है। डॉ. अमित खरे की यह पहल न केवल धार्मिक यात्रा तक सीमित है बल्कि यह समाज में आपसी सहयोग और मानवता का संदेश देती है। इससे प्रेरणा लेकर अन्य समाजसेवी भी ऐसे कार्यों के लिए आगे आ सकते हैं।
Created On :   9 Jan 2025 11:03 AM IST