Panna News: बच्चों के चेहरों पर जेके सीमेण्ट में बिखेरी मुस्कान, डायमण्ड लेडीज क्लब ने बच्चों को वितरित किये कपडे, चाकलेट व फल

बच्चों के चेहरों पर जेके सीमेण्ट में बिखेरी मुस्कान, डायमण्ड लेडीज क्लब ने बच्चों को वितरित किये कपडे, चाकलेट व फल
  • बच्चों के चेहरों पर जेके सीमेण्ट में बिखेरी मुस्कान
  • डायमण्ड लेडीज क्लब ने बच्चों को वितरित किये कपडे, चाकलेट व फल

Panna News: समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए जेके सीमेंट पन्ना सीएसआर के अंतर्गत डायमंड लेडीज क्लब ने दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का अनूठा प्रयास किया। श्रीमती अल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में क्लब की महिलाओंं ने बच्चों के बीच जाकर न केवल सर्दियों के कपड़े, चॉकलेट और फल वितरित किए बल्कि अपने स्नेह और अपनत्व से उनका दिल भी जीता। इस आयोजन में श्रीमती स्नेहित पारिख, श्रीमती लक्ष्मी सोनी, श्रीमती मुन्नी पाण्डेय, श्रीमती अनिमा द्विवेदी, श्रीमती शालू चौहान, श्रीमती शालू अग्रवाल और श्रीमती शालिनी यादव ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उनकी इस प्रेरक पहल को यूनिट हेड कपिल अग्रवाल और एचआर हेड अवनीश कुमार गौतम का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा ने किया।

मंच संचालन श्रीमती दीक्षा ने बड़ी खूबसूरती से संभालते हुए आयोजन को जीवंत बना दिया। छात्रावास डीपीसी अजय गुप्ता, वार्डन राणा प्रताप सिंह, सहायक वॉर्डन आशीष सोनी, अतिथि शिक्षक विकास पटेल, शिक्षक देव शरण गर्ग, सीएसआर टीम से राकेश चौरसिया ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेके सीमेंट डायमंड लेडीज क्लब की महिलाओं ने बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें स्नेह और अपनापन का एहसास कराया। इन बच्चों की खुशी और भावनाओं ने इस आयोजन को विशेष बना दिया। क्लब की सदस्यों का कहना है कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उन्हें जो आत्मिक संतोष मिला वह शब्दों से परे है। जेके सीमेंट पन्ना की यह पहल समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती है। ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में प्रेरणादायक हैं।

Created On :   19 Jan 2025 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story