- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धड़ल्ले से बिक रही है सिंगल यूज...
Panna News: धड़ल्ले से बिक रही है सिंगल यूज पॉलिथीन, प्रतिबंध बेअसर, शहर के सप्ताहिक बाजार थोक सब्जी विक्रेता भी करने लगे पॉलिथीन का उपयोग
- धड़ल्ले से बिक रही है सिंगल यूज पॉलिथीन, प्रतिबंध बेअसर
- शहर के सप्ताहिक बाजार थोक सब्जी विक्रेता भी करने लगे पॉलिथीन का उपयोग
Panna News: शासन के निर्णय पर नगर पालिका पन्ना द्वारा काफी समय पूर्व सिंगल यूज पॉलिथीन के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था परंतु सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न हो इसको रोकने के लिए स्थाई रूप से प्रबंध नही किए गए जिसके चलते सिंगल यूज पॉलिथीन की रोकथाम सिर्फ औपचारिकता ही सीमित है बल्कि स्थिति यह हो गई है कि पॉलिथीन का उपयोग घटने की वजह लगातार बढ़ता जा रहा है। पन्ना स्थित साप्ताहिक बाजार के कृषि मंडी प्रंागण में जहां पर थोक सब्जी फल के व्यापारी फुटकर विक्रेताओ को बडी-बडी पॉलिथीन के पैकेटो में तौल कर रखी गई सब्जियां बेच रहे है स्थिति यह हो गई है कि चाहे जो भी सब्जियां हो फुटकर विके्रताओं को पॉलिथीन के पैकेटो में दी जा रही है जबकि पूर्व स्थिति यह होती थी कि थोक विक्रेताओ से फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता जूट की बोरियों मे अथवा बांस की टोकरियों में सब्जी खरीदकर विक्रय के लिए जाया करते थे परंतु अब थोक विक्रेता व्यापारी भी खुलेआम पालीथीन के बडे-बडे पैकेटो में सब्जियां भरकर बेच रहे है तो फुटकर विक्रेताओं द्वारा इसे खरीदने के लिए जूट की बोरियां अथवा टोकनी ले जाना बंद कर दिया गया इसका असर यह हो रहा है कि सप्ताहिक बाजार मंडी में ही भारी मात्रा में पालिथीन खपत हो रही है और पॉलिथीन का कचरा भी आसपास हर दिन भारी मात्रा में जमा हो रहा है। सब्जी तथा फलों की बिक्री में पॉलिथीन का उपयोग का सिलसिला क्रेताओं तक चल रहा है। शहर के बडा बाजार बल्देव बाजार इन्द्रपुरी कालोनी स्थित बुधवारी बाजार से लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों में फल सब्जी का स्टाल लगाने वाले विक्रेताओं द्वारा शहर के अंदर ही पालिथीन खरीदकर उपयोग किया जा रहा है इसके चलते ग्राहकों की बाजार में सामान लाने के लिए थैले का उपयोग करने की आदत छूट गई है।
शहर की स्वच्छता के लिए पॉलिथीन बनी सबसे बडी चुनौती
शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय और उपयोग हर जगह हो रहा है दुकान सब्जी बाजार सिंगल यूज प्लास्टिक में सामग्री दी जा रही है इसे उपयोग होने के बाद फेंका जा रहा है जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक को खा रहे है जिससे उन्हें नुकसान पहुंच रहा है इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक को जलाया भी जा रहा है यह पर्यावरण के लिए जिम्मेदार है पॉलिथीन में फेंके जाने वाले कचरे के ढेर जगह-जगह पडे होने से स्वच्छता प्रभावित है साथ ही साथ पालिथीन की वजह से नालियां भी जाम हो रही है और इसके चलते गंदगी फैल रही है।
वर्ष २०२२ में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया गया था प्रतिबंध
०१ जुलाई २०२२ से सिंगल यूज वाले प्लास्टिक व थर्माकोल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है प्लास्टिक से बने उत्पाद सिंगल यूज प्लास्टिक अर्थात प्लास्टिक से बने उत्पाद एक बार उपयोग करने बाद फिर से उपयोग नही किया जा सकता है इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार प्लस्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली २०२१ के द्वारा चिहिन्त एकल उपयोग प्लास्टिक के उत्पादन पर देश में प्रतिबंध लगाया गया केन्द्र सरकार द्वारा सजा का भी प्रवाधान है बावजूद इसके सिंगल यूज के आइटम खुले आम बिक रहे है। प्रावधान होने के बाद इसे जिम्मेदार रोक नही पा रहे है।
Created On :   27 Dec 2024 4:33 PM IST