Panna News: दुष्कर्म के मामले में फरार चले आरोपी को सिमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुष्कर्म के मामले में फरार चले आरोपी को सिमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • दुष्कर्म के मामले में फरार चले आरोपी को सिमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • थाना सिमरिया में गुमइंसान कायम किया गया था

Panna News: थाना सिमरिया में गुमइंसान कायम किया गया था जिसमें गुमशुदा को दिनांक २२ जनवरी २०२५ को दस्तायाब किया गया है। उसके द्वारा बताया गया कि नौं माह पहले मेरी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से तीरथ अहिरवार निवासी बांसा जिला दमोह से हुई थी। तभी से हम लोगों के बीच में प्रेम प्रसंग चलने लगा जिस पर तीरथ द्वारा मुझे अपने साथ शादी का झांसा देकर राजस्थान ले गया था। जहां मेरे साथ कई बार जबरदस्ती शारिरिक संबध बनाये गये। कुछ दिनों बाद मुझे तीरथ के शादीशुदा होने की बात पता चली। जिसके बाद तीरथ द्वारा मुझे राजस्थान से दमोह लाकर छोड दिया गया। जिस पर थाना सिमरिया में आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध धारा 69 बीएनएस के तहत मामला किया गया। उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी सिमरिया जे.पी. सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा सहित वरिष्ट अधिकारियों को दी गई।

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले के फरार आरोपी तीरथ अहिरवार को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गई। थाना प्रभारी सिमरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की लगातार पतारसी की गई। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल पन्ना की सहायता से उक्त आरोपी को गुरुग्राम हरियाणा में होने की सूचना प्राप्त हुई जसको गठित पुलिस टीम द्वारा २५ मार्च २०२५ को गुरग्राम हरियाणा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक स्मिता सिह बघेल चौकी प्रभारी मोहन्द्रा, प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल पटेल एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   28 March 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story