Panna News: श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
  • ककरहटी के अथईया मोहल्ला में आनंदीलाल बढौलिया के निज निवास में
  • श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Panna News: ककरहटी के अथईया मोहल्ला में आनंदीलाल बढौलिया के निज निवास में श्रीमद् भागवत कथा की अविरल भक्तिमय धारा बह रही है। कथा में व्यासपीठ से सत्यम कृष्ण ठाकुर जी धाम वृंदावन ने ए.एल. वढौलिया एवं श्रीमती चंपा सैनी सहित उपस्थित भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस की कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म कंस के कारागार में बंद वासुदेव जी की पत्नि देवकी के गर्भ से रात्रि 12 बजे हुआ और जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कथा में हुआ तो उनके जन्म का सजीव चित्रण किया गया। छोटे से बालक को कृष्ण बनाकर कारागार से वासुदेव बने ए.एल. बढौलिया ने टोकनी में छिपाकर नंद बाबा के पास वृंदावन लेकर और यमुना जो बाढ में थी उसको पार करके पहुंचे और मां यशोदा के पास छोडक़र माया रूपी कन्या को लेकर वापिस कारागार में पहुंच गए।

यह भी पढ़े -प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर का किया भ्रमण

जब छोटे से कान्हा को लेकर यजमान निकले तो भक्तजन नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों के साथ झूम-झूमकर भावविभोर होकर नाचने लगे। सारा प्रांगण श्रीकृष्ण के जन्म के आनंद में भाव विभोर हो गया। बैण्डबाजों की ध्वनि एवं आतिशबाजी से पण्डाल गुंजायमान हो उठा। श्रीमद् भागवत कथा में यजमान के पुत्र अमित एवं पुत्रवधु पूनम बढौलिया सहित अनेक भक्तगण कथा का रसपान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -33 केव्हीए विद्युत लाइन देवेन्द्रनगर से रहेगी बाधित, बीस बड़े बकायदारों के काटे गए कनेक्शन

Created On :   26 Oct 2024 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story