- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर टेनिस बॉल प्रीमियर लीग,...
Panna News: शाहनगर टेनिस बॉल प्रीमियर लीग, शुरूआती मैंच में सिमरिया टीम हुई परास्त
![शाहनगर टेनिस बॉल प्रीमियर लीग, शुरूआती मैंच में सिमरिया टीम हुई परास्त शाहनगर टेनिस बॉल प्रीमियर लीग, शुरूआती मैंच में सिमरिया टीम हुई परास्त](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400851-whatsapp-image-2025-02-05-at-202655.webp)
- शाहनगर टेनिस बॉल प्रीमियर लीग
- शुरूआती मैंच में सिमरिया टीम हुई परास्त
Panna News: शाहनगर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ पन्ना रोङ खेल परिसर पर बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधीगणों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सुलभ उरमलिया, योगेन्द्र चौबे, पूर्व शाखा प्रबंधक ब्रजकिशोर बडगैयां, शाहनगर सरपंच मनोज जैन, विधायक प्रतिनिधि एम.एस. यादव एङवोकेट आबिद अली, पत्रकार जितेन्द्र दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर मैच का शुभारंभ कराया। इसके बाद सिमरिया एवं शाहनगर सीएम राईज की दोनों टीमें खेल मैदान पर उतरी जहां मनोज जैन ने सभी का परिचय लेते हुये अच्छी क्रिकेट खेलने की नसीहत दोनों टीमों के खिलाडियों को दी और सिक्का उछालकर टॉस किया गया।
जिस पर सिमरिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। शाहनगर सीएमराईज की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों पर 115 रनों का लक्ष्य रखा जबाब में 10 ओवरों पर 97 रन बनाकर सिमरिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सीएम राईज की टीम के अफजल खॉन ने शानदार पारी खेलते हुये 27 रन बनाये और ०4 विकेट झटके जिन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस शानदार मैच की एम्पायरिंग राकेश परौहा एवं अंशुल शर्मा ने की एवं कमेन्ट्री अनुज चौबे एवं जय सिंह राजा ने की। मैच का आयोजन शाहनगर के समस्त खेल प्रेमियों द्वारा कराया जा रहा है।
Created On :   6 Feb 2025 12:49 PM IST