Panna News: शाहनगर पुलिस ने लूट के दो मामलों का किया खुलासा, घटना कारित करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शाहनगर पुलिस ने लूट के दो मामलों का किया खुलासा, घटना कारित करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • शाहनगर पुलिस ने लूट के दो मामलों का किया खुलासा
  • घटना कारित करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Panna News: शाहनगर थाना में दर्ज लूट के दो मामलों का खुलासा करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना शाहनगर में दिनांक ११ फरवरी २०२५ को रामचंद्र चौधरी पिता भागचंद्र चौधरी निवासी खम्हरिया थाना रीठी द्वारा थाना शाहनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक ०९ फरवरी को मैं और मेरे परिवार के लोग भतीजी की तिलक लगन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम बडेरा गए थे। घर के सभी सदस्य अन्य साधनों से आगे निकल गये थे मैं और मेरा चचेरा भाई मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी रास्ते में ठण्ड लगने के कारण हम दोनों सुडौर मोड में आग सेंकने लगे तभी दो मोटरसाइकिल से चार लडके आये और हम लोगों को गाली-गलौंच करते हुए दोनों लोगों के पर्स में रखे १० हजार रूपए एवं दोनों के मोबाइल लूट लिये गये। इसी प्रकार जगत पटेल पिता शिवलाल पटेल निवासी बडागांव रीठी द्वारा थाना शाहनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक ०९ फरवरी को मैं अपने दोस्त कृष्ण कुमार के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव से अपनी मौसी के घर बीजाखेडा गया था। रात में करीब ०९ बजे मैं मौसी के घर से अपने घर वापिस आ रहा था तभी रास्ते में अरथाई तिराहा के आगे खमरिया मोड के पास मैं लघुशंका करने के लिए रूका तभी दो मोटरसाइकिलों से पांच लोग आये और हम दोनों को पकडकर गाली देते हुए जेब में रखे पांच सौ रूपए, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन लूटकर ले गये हैं। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा धारा ३०९(४), ३०९(६) के तहत मामला कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई।

उक्त दोनों घटनाओं से थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक मनोज यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ०५ संदेहियों अमित पिता बलीराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छोटा बरहेंटा, आनंद पिता जीवन लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी छोटा बरहेंटा, विक्की पिता बलराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला, धर्मेन्द्र साहू पिता सन्तोष साहू उम्र 23 वर्ष निवासी हनुमानताल मोहल्ला, हितेन्द्र पिता आनंद सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रीठी सभी निवासी थाना रीठी जिला कटनी को गिरफ्तार कर कडाई से पूंछतांछ की गई जिस पर सभी ने लूट की घटना किया जाना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा दोनों मामलों में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 01 मोटर साइकिल कीमती करीब 45 हजार रूपये, लूटे गये 03 मोबाइल कीमती करीब 25 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल कीमती करीब 90 हजार रूपये एवं 1300 रूपये नगद जप्त किये गये हैं। मामले में आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूँछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूँछताछ पर अन्य मामलो में खुलासा होने की संभावना है।

यह रहे पुलिस टीम में शामिल

लूट के मामलों में खुलासे में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी शाहनगर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बोरी उपनिरीक्षक संतोष मसराम, आरक्षक दिनेश यादव, रविन्द्र, राकेश, राहुल कुमार, बृजेन्द्र पायक एवं पुलिस सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षक राहुल व नितिन का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Created On :   8 March 2025 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story