- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर...
Panna News: सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न, प्रशिक्षण में जिले विकासखण्डों के विद्यालयों से ३५ शिक्षक प्रशिक्षण हुए शामिल
- सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
- प्रशिक्षण में जिले विकासखण्डों के विद्यालयों से ३५ शिक्षक प्रशिक्षण हुए शामिल
Panna News: बेसिक स्काउट मास्टर शिविर का सात दिवसीय आयोजन दिनांक ०७ जनवरी से १३ जनवरी तक पन्ना नगर स्थित संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र गौर का चौपडा में आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में जिले के पांचों विकासखण्डों के विद्यालय के कुल ३५ स्काउट मास्टरों ने प्रशिक्षण में सहभगिता कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में शिविर संचालक स्काउण्ट मास्टर ट्रेनर गौरीशंकर शर्मा साागर एवं सहायक स्काउड मास्टर टे्रनर धर्मेन्द्र वर्मा छतरपुर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को विद्यालयोंं में स्काउट गतिविधियों के संचालन के साथ ही शिविर के नियम, दैनिक कार्यक्रम, स्काउट प्रतिज्ञा, स्काउट नियम, स्काउट प्रार्थना, झण्डा गीत, व्यायाम एवं अन्य प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी देकर प्रायोगिक रूप से शिविर में गतिविधियो का संचालन करवाया गया। ०७ जनवरी को शिविर स्थल में विधिवत तरीके से शिविर संचालक गौरीशंकर शर्मा सागर द्वारा शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण शिविर का समापन दिनांक १३ जनवरी को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, श्रीमती शशि परमार तथ स्काउट जिला संघ के अध्यक्ष डॉ. कैलाश मोदी, उच्च माध्यमिक शिक्षक पुष्पराज सिंह परमार, शिक्षा विभाग के प्रभारी क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित किया गया। आयोजित समापन शिविर में लाल सिंह करार, अंनतराम पाठक, रामराज दुबे, धीरेन्द्र पटेल, व्यवस्था समिति सदस्य शिविर संचालक मंडल तथा प्रशिक्षर्थियों द्वारा स्काउट की परंपरा के अनुसार करलत ध्वनि से स्वागत किया गया। समापन कार्यक्रम में शिविर प्रभारी गौरीशंकर द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी दी गई तथा आगामी समय में स्काउट की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया गया। उपस्थिति जिला शिक्षा अधिकारी सहित अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी स्काउट शिक्षकों तथा प्रशिक्षण मेें सहभगिता कर रहे स्काउट अधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित की गए।
सफलता पूर्वक हुए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में स्काउट मास्टर संतोष कुमार ओमरे, राजेन्द्र कुमार पाठक, रामानंद सिंह, राजेन्द्र कुमार वर्मा नरेन्द्र शर्मा, स्वामीदीन प्रजापति, देवराज पटेल, राजेन्द्र पाण्डेय, बृजगोपाल पटेल, रामशरण पाल, नत्थू प्रजापति अमित पटेल द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सराहनीय रूप से सहयोग प्रदान किया गया। व्यवस्थाओ में जीतेन्द्र रैकवार, भगवानदास कुशवाहा द्वारा भोजन व्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण कार्य किया गया।
Created On :   16 Jan 2025 5:55 PM IST