Panna News: शहर में जुआ खेलते पकड़े गए सात आरोपी, तीन भागे, 1 लाख 42 हजार रूपए नगदी सहित चार मोटर साइकिलें व छ: नग मोबाइल जप्त

शहर में जुआ खेलते पकड़े गए सात आरोपी, तीन भागे, 1 लाख 42 हजार रूपए नगदी सहित चार मोटर साइकिलें व छ: नग मोबाइल जप्त
  • शहर में जुआ खेलते पकड़े गए सात आरोपी, तीन भागे
  • 1 लाख 42 हजार रूपए नगदी सहित चार मोटर साइकिलें व छ: नग मोबाइल जप्त

Panna News: दीपावली के त्यौहार के आने से पहले ही जुआरियों द्वारा जुए के फड जमाये जाना शुरू कर दिए है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के नेतृत्व में शहर के रानीगंज मोहल्ला जैन मंदिर के पीछे मोटर साइकिलों से घेरा बनाकर २१ अक्टूबर की रात्रि को जमे जुए के फड में दांव पर हजारों रूपए लगाते हुए जुआरियों के जुआ खेलने की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई एवं जुए के फड में जुआ खेलते पाए गए कुल ११ आरोपियों में से ०७ आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस द्वारा जुआ खेलते पकडे गए आरोपियों के पास से तथा जुए के फड से मिली कुल ०१ लाख ४२ हजार रूपए की रकम बरामद की गई साथ ही साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों की मौके पर मिली कुल ४ मोटर साइकिलों एवं ६ नग एड्रायड मोबाइल तथा ताशे के ५२ पत्ते भी जप्त किए गए।

यह भी पढ़े -घर के दरवाजे का ताला तोड़ अलमारी में रखे सोने-चाँदी के जेवरों की हुई चोरी

पकडे गए यह आरोपी

कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल ०७ जुआरियों को मौके पर पकडते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश मिश्रा पिता रामनारायण मिश्रा उम्र 52 वर्ष निवासी रमखिरिया थाना बृजपुर, माजिद अली पिता मुस्ताक अली उम्र 38 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना, राघवेन्द्र सिंह राय पिता श्यामलाल राय उम्र 35 वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना, भरत सिंह महदेले पिता वीरेन्द्र सिंह महदेले उम्र 37 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना, जावेद खान पिता जमील खान उम्र 25 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना, ऐश्वर्य यादव पिता अरविन्द यादव उम्र 32 वर्ष निवासी किशोरगंज मोहल्ला पन्ना, दिप्पू खटीक पिता मुन्ना खटीक उम्र 32 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना शामिल है। वहीं जुआ खेल रहे तीन जो तीन आरोपी मौके से भाग गए उनमें रवि पाण्डेय निवासी जैन मंदिर के पीछे रानीगंज मोहल्ला पन्ना दो अन्य अज्ञात शामिल है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए सभी कुल १० आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े -वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

कार्यवाही में इनकी भूमिका

नगर निरीक्षक कोतवाली रोहित मिश्रा के नेतृत्व में जुए के इस मामले में की गई कार्यवाही में चौकी प्रभारी सिविल लाइन उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बृषकेतू रावत, शिवस्वरूप तिवारी, लक्ष्मीनारायण यादव, सत्येन्द्र बागरी, अशोक सिंह एवं आरक्षक अभिषेक यादव, घनश्याम पटेल, सुजीत यादव, सदीप पटेल, शैलेन्द्र बागरी एवं सत्यनारायण अग्निहोत्री का भूमिका रही।

यह भी पढ़े -वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

Created On :   23 Oct 2024 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story