- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नपा के नपा के वार्ड क्रमांक २७ में...
Panna News: नपा के नपा के वार्ड क्रमांक २७ में पानी की गंभीर समस्यायें, रहवासी परेशान, नवीन पाइपलाइन के बावजूद नहीं हो रही पानी की आपूर्ति
![नपा के नपा के वार्ड क्रमांक २७ में पानी की गंभीर समस्यायें, रहवासी परेशान, नवीन पाइपलाइन के बावजूद नहीं हो रही पानी की आपूर्ति नपा के नपा के वार्ड क्रमांक २७ में पानी की गंभीर समस्यायें, रहवासी परेशान, नवीन पाइपलाइन के बावजूद नहीं हो रही पानी की आपूर्ति](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1401996-whatsapp-image-2025-02-09-at-192611.webp)
- नपा के नपा के वार्ड क्रमांक २७ में पानी की गंभीर समस्यायें, रहवासी परेशान
- नवीन पाइपलाइन के बावजूद नहीं हो रही पानी की आपूर्ति
Panna News: नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर वार्ड क्रमांक 27 के रहवासी इन दिनों पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में जल संकट इस कदर गहरा गया है कि लोगों को पीने के पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। नगर पालिका द्वारा नई पाइपलाइन बिछाने के बाद भी उसमें अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है जिससे स्थानीय लोग नाराज हैं।
खराब हैं अधिकांश हैंडपंप, एकमात्र मोटर चलित हैंडपंप सहारा
पुरुषोत्तमपुर क्षेत्र की जेल बिल्डिंग के पास बस्ती में तीन हैंडपंप हैं लेकिन रहवासियों के अनुसार यह तीनों हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। केवल एक हैंडपंप चालू स्थिति में है जिसमें मोटर लगी हुई है। इसी हैंडपंप से स्थानीय लोग अपनी पानी की आवश्यकता पूरी कर रहे हैं।
शासकीय बोर भी नहीं दे पा रहे राहत
वार्ड के लोकपाल सागर मार्ग के पास एक शासकीय बोर है जहां से लोग पानी भरते हैं। हालांकि इस बोर का जल स्तर काफी कम हो गया है। इससे पानी कुछ देर तक ही उपलब्ध हो पाता है और फिर बंद करना पड़ता है। जब यह बोर खराब हो जाता है तो बस्ती के लोग पानी के लिए परेशान हो जाते हैं।
लखुरन बाग का शासकीय बोरवेल भी बेकार
रहवासियों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले लखुरन बाग में एक शासकीय बोरवेल बनाया गया था लेकिन यह आज तक चालू नहीं हो पाया है। यदि इस बोर में मोटर डाल दी जाए तो क्षेत्र में जल संकट से राहत मिल सकती है।
रहवासियों की मांग और प्रशासन की चुप्पी
रहवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराई जाए और लखुरनबाग के बोर को चालू किया जाए। यदि पाइपलाइन से भी पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाए तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
जल संकट से निपटने के लिए प्रशासन की तत्परता जरूरी
शहर में बढ़ती आबादी के कारण जल संकट की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे नागरिकों को इस समस्या से निजात मिल सके।
पाईप लाईन डल रही है लेकिन अभी कनेक्शन नहीं हुए हैं। नई पाईपलाईन में अभी पानी नहीं आता है। बोर खराब हुआ तो लोकपाल सागर से पानी लेने जाते हैं। तीन हैण्डपम्प हैं जो खराब हैं।
रमेश कुमार गौड, रहवासी जेल बिल्डिंग के पास पन्ना
गर्मी में पानी की भारी समस्या होती है जिससे मजदूरी का भी नुकसान होता है।
पूरन रैकवार, निवासी लोकपाल सागर तिगड्डा
टगरा बस्ती के रहवासी भी यहां तिगड्डे पर पानी भरते आते हैं इस क्षेत्र में मात्र एक ही बोर है उसमें भी पानी कम है। रूक-रूककर चलता है, नई पाइप लाईन डाली गई परंतु अभी सप्लाई नहीं आती है। इस क्षेत्र के हैण्डपम्प भी ज्यादातर चालू नहीं हैं।
धीरेन्द्र अरजरिया, निवासी लोकपाल सागर तिगड्डा
गर्मी के समय पानी की अधिक समस्या होती है अभी से बोर रूक-रूककर चल रहा है जिससे हम लोगों को पानी की वजह से काफी समस्या उठानी पडती है। क्षेत्र में और बोर होना चाहिए व लखूरन बाग में जो कुछ वर्ष पूर्व बोर हुआ था उसको चालू करवा दिया जाये तो काफी हद तक इस क्षेत्र की समस्या का समाधान हो सकता है।
आदिल खान, रहवासी लोकपाल सागर तिगड्डा
इनका कहना है
पहले यह क्षेत्र ग्राम पंचायत का एरिया हुआ करता था अब यह नगर पालिका में शामिल हो गया है। यहां पर अमृत २.० योजना के अंतर्गत नवीन पाईपलाईन बिछाये जाने का कार्य कराया जा रहा है। जहां तक पानी की समस्या की बात है अभी बोरवेल चालू है और समस्या आने पर टैंकरों के द्वारा क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जायेगी।
शशिकपूर गढपाले, सीएमओ नगर पालिका परिषद पन्नावार्ड क्रमांक २७ में पानी की गंभीर समस्यायें, रहवासी परेशान
Created On :   10 Feb 2025 10:21 AM IST