Panna News: अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा दिन, सतना ने बड़वानी को हराया

अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा दिन, सतना ने बड़वानी को हराया
  • अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा दिन
  • सतना ने बड़वानी को हराया

Panna News: अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेण्ट के दूसरे दिन रोमांच और उतार-चढाव से भरे हुए मैच में सतना सोल्जर क्लब सतना ने कासा एफसी बडवानी को २-१ से हराकर अगले रांउड में प्रवेश किया। मैच के प्रारंभ होते ही बडवानी ने सतना के गोल पोस्ट पर जोरदार हमले करने शुरू कर दिए। जिसका उन्हें तुरंत ही फायदा मिला और १५वें मिनट में बडवानी की ओर से तांडो खरमुठ्ठी ने एक मैदानी गोल करके अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। एक गोल से पिछडऩे के बाद सतना के राइट आउट संतोष ने एक गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मध्यांतर के बाद सतना के किशन ने एक और गोल करके अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।

इस तरह बड़वानी मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई और सतना की फुटबॉल टीम अगले दौर में पहुंच गई। मैच के मुख्य अतिथि शिव प्रताप सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजेंद्र मोहन दुबे डीएसपी, नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी बखत सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री अमित सिंह परमार और जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेश गौतम रहे। वहीं आज मंगलवार को पहला मैच दोपहर एक बजे से जबलपुर व रीवा तथा दूसरा मैच ३ बजे से बालाघाट व सागर के बीच खेला जायेगा।

Created On :   21 Jan 2025 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story