Panna News: खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग जारी

खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग जारी
  • खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा
  • खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग जारी

Panna News: खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज तहसील क्षेत्र अमानगंज एवं शाहनगर में होटलों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थो के सैम्पल की कार्यवाही की गई। तहसील क्षेत्र अमानगंज में कार्यवाही के समय नायब तहसीलदार हेमंत अवधिया थाना अमानगंज का पुलिस बल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा अमानगंज में दुकानों का निरीक्षण का नमूने लेने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पन्ना जिले का नाम किया रोशन

टीम द्वारा अमानगंज में असाटी मिष्ठान भंडार, रामकिशन की मिठाई दुकान तथा बसंत मिष्ठान भंडार से नमूने लिए गए। इसके अलवा बीकानेर मिष्ठान भंडार, जटाशंकर मिष्ठान भंडार एवं जटाशंकर भोजनालय का निरीक्षण किया गया तथा त्यौहार पर आवश्यक सावधानियां रखने संबंधी निर्देश दिए गए। इसी प्रकार शाहनगर तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू खरे द्वारा तहसीलदार शाहनगर के मार्गदर्शन एवं प्रशासन के सहयोग से खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना लेने की कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े -डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया सर्वे

Created On :   26 Oct 2024 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story