- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हनुमान मंदिर में पार्थिव शिवलिंग...
Panna News: हनुमान मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ रूद्राभिषेक का हो रहा आयोजन
- ग्राम पंचायत धरमपुर गजना स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर
- हनुमान मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ रूद्राभिषेक का हो रहा आयोजन
Panna News: ग्राम पंचायत धरमपुर गजना स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भक्तिभाव तथा श्रद्धा के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रूद्राभिषेक पूजन का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन के ११ वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओ द्वारा हनुमान मंदिर में ११ लाख ११ हजार ११सौ पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का संकल्प लिया गया है और यह पुनीत आयोजन गत ३० दिसम्बर से प्रारंभ होकर जारी है। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण आयोजन ०७ जनवरी २०२५ को सम्पन्न होगा और ०८ जनवरी २०२५ को निर्मित शिवलिंग विसर्जन पहाडीखेरा गांव के बांध में किया जायेगा।
संजय कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हो रहे आयोजन को लेकर अंचल के ग्रामवासियों श्रद्धालुओ में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है और हर दिन बडी संख्या में श्रद्धालु हनुमान मंदिर पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर अभिषेक पूजन के आयोजन में शामिल हो रहे है। बताया गया है कि पहले दिन दिनांक ३० दिसम्बर को ०१ लाख ०५ हजार, दूसरे दिन ३१ दिसम्बर को ०१ लाख ४० हजार, तीसरे दिन ०१ जनवरी २०२५ को ०१ लाख ४० हजार, ०२ जनवरी को ०१ लाख ५० हजार, ०३ जनवरी को ०१ लाख ६५ हजार और आज ०४ जनवरी को ०१ लाख ६५ हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कार्य किया गया। संकल्प के अनुसार ०६ दिन में अब ०८ लाख ७० हजार से अधिक पार्थिव शिवलिंग निर्माण और उनका अभिषेक पूजन सम्पन्न हो चुका है।
Created On :   5 Jan 2025 2:34 PM IST