Panna News: सिमरिया थाना के बम्होरी में कट्टा अड़ाकर हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सिमरिया थाना के बम्होरी में कट्टा अड़ाकर हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
  • सिमरिया थाना के बम्होरी में कट्टा अड़ाकर हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
  • पन्ना कोतवाली की मडैयन में हुई चोरी तथा
  • अमानगंज थाना अंतर्गत मोटर साइकिल की लूट के मामले भी खुले

Panna News: जिले की पुलिस द्वारा बीते दिनांक जिले के सिमरिया थाना की हरदुआ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्होरी में पिस्तौल से गोली चलाकर एक व्यक्ति को घायल करने तथा पिस्तौल की नोंक अडाकर घर में सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी रकम की लूट की सनसनीखेज घटना के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों मनोज पिता रामसेवक कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी सकतपुरा थाना अमानगंज, सोनू उर्फ रावेंद्र पिता हलकाई कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी इटवा मड़ैयन थाना कोतवाली से उनके द्वारा दो अन्य वारदातों जो कि पन्ना कोतवाली की बराछ चौकी के मडैयन में सोने-चांदी के जेवर चोरी करने तथा अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी से मारपीट कर पिस्तौल की नोंक पर मोटर साइकिल लूटे जाने की घटना का भी खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल सात जिन्दा कारतूस लूटी गई मोटर साइकिल सहित लगभग ०१ लाख रूपए कीमत सोने-चांदी के जेवरात नगदी व ०४ मोबाइल जप्त किए गए है।

आरोपियों की गिरफ्तारी और मामलों के खुलासे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि दिनांक ०७ जनवरी को फरियादी पवन पिता रूपलाल पटेल निवासी ग्राम बम्होरी चौकी हरदुआ थाना सिमरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ६-७ जनवरी की दरम्यानी रात को सो रहे थे तभी अचानक गोली की आवाज एवं पिता रूपलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर जागा तो देखा कि दो व्यक्ति चहेरे पर मास्क लगाए हुए पिस्तौल लेकर मास्क लगाए हुए खडे हुए थे गोली लगने से पिता के हाथ से खून निकल रहा था उसी समय दोनों ने पिस्तौल दिखाकर घर में रखे सोने चाँदी के जेवर तथा नगदी के बारे में पूंछा और घर में रखे नगदी एवं कीमती जेवर लूट कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं ३०९(६), ३११, ३३१(८), ३३२(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था इसी तरह अमानगंज थाना अंतर्गत थाना में फरियादी जीतेन्द्र कुशवाहा पिता बद्री कुशवाहा द्वारा दिनांक २६ दिसम्बर २०२४ को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दोपहर में खेत की रखवाली कर रहा था उसी समय दो व्यक्ति आए और जबरदस्ती मोटर साइकिल मांगने लगे मना किया तो मारपीट की हवाई फायरिंग करने लगे जिससे मैं डरकर भाग गया। इसके बाद दोनों मोटर साइकिल लूट कर ले गए। वहीं कोतवाली पन्ना की बराछ चौकी में फरियादी मुन्ना लाल कुशवाहा निवासी मडैयन द्वारा ०७ जनवरी की रात्रि में घर में घुसकर दो अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई पंजीबद्ध उक्त अपराधों पर पुलिस द्वारा विवेचना कार्यवाही शुरू करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा द्वारा बताया गया कि मामलों के खुलासों के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर खुलासे के लिए सायबर सेल टीम को निर्देश दिए गए थे। जिससे वारदात के आरोपियों के संबंध सीसीटीव्ही फुटेज अन्य जानकारियां हासिल की गई। सायबर सेल तथा मुखबिर से अमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक ०८ जनवरी को तारा टेक पास मैदान में घेराबंदी करते हुए दो संदेही व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में ले जाकर पूंछताछ की गई। पूंछताछ में आरोपियों द्वारा बम्होरी में हुई लूट फायरिंग अमानगंज में की गई मोटर साइकिल की लूट तथा थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत बराछ मडैयन में चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस पूूंछताछ में पकडे गए आरोपियों की संलिप्ता मैहर जिले के अमरपाटन थाने में दर्ज अपराध बीएनएस धारा १४०(३), ३०९(६) के मामले भी संलिप्ता पाई गई।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, राजीव मिश्रा, शिवम शर्मा, रामभगत पाण्डेय, मेहरबान सिंह, विश्वास शुक्ला, सतीश, तुलसी, नीतू, द्वारका, गिरधारी एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधन आरक्षक राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक राहुल पाण्डेय, नितिन का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   10 Jan 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story