Panna News: धरमपुर में ११ लाख पार्थिक शिवलिंग बनाने का संकल्प, प्रतिदिन लाखों पार्थिक शिवलिंग का होगा निर्माण

धरमपुर में ११ लाख पार्थिक शिवलिंग बनाने का संकल्प, प्रतिदिन लाखों पार्थिक शिवलिंग का होगा निर्माण
  • धरमपुर में ११ लाख पार्थिक शिवलिंग बनाने का संकल्प
  • प्रतिदिन लाखों पार्थिक शिवलिंग का होगा निर्माण

Panna News: बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गजना धरमपुर में हनुमान मंदिर में ११ लाख ११ हजार ११ सौ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व रूद्र महाअभिषेक प्रारंभ होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ शोभायात्रा के साथ रविवार को हो गया। यह धार्मिक आयोजन दिनांक ०७ जनवरी तक चलेगा और ०८ जनवरी को शिविलिंग विसर्जन पहाडीखेरा बांध में किया जायेगा। इसके बाद विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा। यह धार्मिक आयोजन संजय कृष्ण जी महाराज के संयोजन में आयोजित होगा। यह ११ वां रूद्र महा अभिषेक हो रहा है जिसमें ११ लाख ११ हजार ११ सौ शिवलिंग निर्माण किया जायेगा एवं बृजपुर क्षेत्र में द्वितीय महा अभिषेक सम्पन्न हो रहा है।

यह आयोजन सार्वजनिक है जिसमें सभी लोग शामिल होकर धर्म लाभ ले सकते हैं। दिनांक 29 दिसंबर को कलश शोभा यात्रा गई एवं 30 दिसंबर से वेदी पूजन के बाद शिवलिंग बनाना प्रारंभ किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी आम जनता से ज्यादा से ज्यादा सहभागी बनने की अपील की जा रही है। शिवलिंग निर्माण ०7 जनवरी तक किया जाएगा एवं ०8 जनवरी को भंडारा 33 ग्रामों में किया जायेगा एवं ०9 जनवरी २०२५ को जलविहार कार्यक्रम संपन्न होगा।

Created On :   30 Dec 2024 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story