Panna News: पन्ना के जंगलों में मिला दुर्लभ पीले फूल वाला सेमल का पेड़, जिले के जंगल प्राकृतिक सुंदरता व समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध

पन्ना के जंगलों में मिला दुर्लभ पीले फूल वाला सेमल का पेड़, जिले के जंगल प्राकृतिक सुंदरता व समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध
  • पन्ना के जंगलों में मिला दुर्लभ पीले फूल वाला सेमल का पेड़
  • जिले के जंगल प्राकृतिक सुंदरता व समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध

Panna News: दक्षिण वनमण्डलाधिकारी पन्ना अनुपम शर्मा ने बताया कि यहां हाल ही एक दुर्लभ पीले फूल वाला सेमल का पेड पाया गया है। सेमर के पेड को बॉम्बैक्स सीबा के नाम से भी जाना जाता है। सेमल का पेड़ आमतौर पर लाल रंग के फूलों के लिए जाना जाता है लेकिन पीले फूल वाला सेमल अत्यंत दुर्लभ है। पन्ना के जंगल में इस पेड़ का पाया जाना यह दर्शाता है कि यह क्षेत्र जैवविविधता के मामले में कितना समृद्ध है। इस पेड़ की खोज प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता अजय चौरसिया ने की। उन्होंने इस दुर्लभ पेड़ की तस्वीर लेकर इसकी पुष्टि की है। पन्ना न केवल दुर्लभ पेड़ों के लिए जाना जाता है बल्कि यहाँ की वन्यप्राणियों की जैवविविधता भी अत्यंत संपन्न है। यहाँ बाघ, तेंदुआ, हिरण, भालू और कई दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं जो इस क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा को दर्शाती हैं।

अजय चौरसिया ने इस पेड़ की खोज के साथ ही इसके संरक्षण की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे दुर्लभ पेड़ों का संरक्षण बेहद जरूरी है जिससे विलुप्ति की कगार में पहुँच चुकी वनस्पतियों के वंश को बढाया जा सके जिससे आने वाली पीढियां भी प्रकृति की इस खूबसूरती को देख सकें। संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इन पेडों को संरक्षित करने के लिए वन विभाग के साथ ही स्थानीय लोगों का सहयोग बहुत आवश्यक है। पन्ना की जैवविविधता को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार दुर्लभ पेडों का मिलना प्रेरणादायक उदारहरण है। इससे न केवल पर्यवरण प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि अन्य दुर्लभ प्रजातयों के संरक्षण के लिए भी प्रयास किये जाएंगे। वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना अनुपम शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पन्ना के जंगलों में प्रकृति प्रेमी अजय चौरसिया द्वारा दुर्लभ पीले फूल वाले सेमल को खोजा गया है।

Created On :   26 March 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story