- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरकार द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों...
Panna News: सरकार द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों से किया जा रहा सौतेला व्यवहार, पीएम आवास के लिए दी जा रही कम राशि

- सरकार द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों से किया जा रहा सौतेला व्यवहार
- पीएम आवास के लिए दी जा रही कम राशि
Panna News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी जा रही है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक गरीब को पक्का मकान बनकर तैयार हो तथा उक्त मकान में संबधित हितग्राही आनंद प्राप्त कर सकें लेकिन उक्त योजना में भी बहुत बडी विसंगति सामने आ रही है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास आज भी अधूरे पड़े हैं तथा बरसात के समय ग्रामीण हितग्राही उक्त आवास में रह भी नहीं सकते जिसका कारण है कि शहरी क्षेत्र का आवास बनाने के लिए सरकार द्वारा ढाई लाख रुपया दिया जा रहा है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के हितग्रहियों को मात्र एक लाख बीस हजार रूपए की राशि दी जा रही है जो आवास बनाने के लिए बहुत ही कम है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मटेरियल जैसे सीमेंट, गिट्टी, लोहा आदि शहर से ज्यादा राशि की कीमत में उपलब्ध हो पा रहा है क्योंकि उसका भाड़ा लग जाता है।
उक्त सामान ग्रामीण लोगों को तहसील कस्बा स्तर से लेना पड़ता है उक्त मामले को लेकर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद सिंह यादव ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आवास बनाने के लिए ०3 लाख की राशि निर्धारित करने की मांग की है जिससे हितग्राही का अच्छे ढंग से आवास बन सके। वर्तमान समय में लगातार महंगाई बढ़ रही है। इसलिए आवास निर्माण की राशि में संशोधन किए जाने की मांग की गई है।
Created On :   21 April 2025 12:48 PM IST