- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-अजयगढ़ मार्ग बना दुर्गंध का...
Panna News: पन्ना-अजयगढ़ मार्ग बना दुर्गंध का केन्द्र, मृत पशुओं का अंबार, कटिभटिया और लालिया के बीच बदबू से राहगीर त्रस्त

- पन्ना-अजयगढ़ मार्ग बना दुर्गंध का केन्द्र, मृत पशुओं का अंबार
- कटिभटिया और लालिया के बीच बदबू से राहगीर त्रस्त
Panna News: पन्ना-अजयगढ़ मार्ग पर कटिभटिया और लालिया के मध्य का क्षेत्र इन दिनों दुर्गंध का केंद्र बन गया है। नगर पालिका परिषद के ठेकेदार द्वारा इस मार्ग पर वन विभाग के बेरियर के पास खुले में मृत पशुओं को डाला जा रहा है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में मृत पशुओं के सडऩे से उठ रही असहनीय दुर्गंध ने पूरे इलाके के वातावरण को दूषित कर दिया है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग बदबू के कारण नाक बंद करने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह स्थिति पिछले कुछ समय से बनी हुई है और नगर पालिका परिषद इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। मृत पशुओं को खुले में डालने से न केवल वातावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि गर्मी को देखते हुए संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है।
मक्खियों और अन्य कीटाणुओं के कारण बीमारियां फैल सकती हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। नगर पालिका परिषद द्वारा मृत पशुओं के निस्तारण के लिए अभी तक कोई सुरक्षित और निर्धारित स्थान चिन्हित नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार नगर पालिका प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए लगातार पत्राचार कर रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने जिला प्रशासन से इस गंभीर समस्या का तत्काल संज्ञान लेने और नगर पालिका परिषद को मृत पशुओं के उचित निस्तारण के लिए निर्देशित करने की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इनका कहना है
लगातार प्रशासन से इस संबंध में नगर पालिका
Created On :   21 April 2025 12:50 PM IST