- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना की बेटी ने शतरंज में रचा...
Panna News: पन्ना की बेटी ने शतरंज में रचा इतिहास, नौं वर्ष की स्वस्ति चौहान बनीं स्टेट चैम्पियन

- पन्ना की बेटी ने शतरंज में रचा इतिहास
- नौं वर्ष की स्वस्ति चौहान बनीं स्टेट चैम्पियन
Panna News: इंदौर में आयोजित दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में पन्ना की ०9 वर्षीय स्वस्ति चौहान ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्टेट चौंपियन का खिताब हासिल किया है। स्वस्ति ने इस प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल और जबलपुर के खिलाडियों को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है। स्वस्ति की इस उपलब्धि के बाद जून में गुरुग्राम हरियाणा में आयोजित होने वाले नेशनल चेस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगीं। यह होनहार स्वस्ति के लिए एक बडा अवसर होगा।
प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला अंतराष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाडी
स्वस्ति की यह उपलब्धि उसे और भी खास बनाती है कि वह प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाडी भी हैं। उनकी इस प्रतिभा और मेहनत को देखकर लगता है कि वह भविष्य में शतरंज की दुनिया में देश का नाम रोशन करेंगी। स्वस्ति की उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है। स्वस्ति स्विस्म हॉस्पिटल ग्वालियर में पदस्य अमित चौहान की पुत्री है, अमित चौहान पन्ना जनपद में पदस्थ संजय चौहान के छोटे भाई हैं। पीसीओ संजय चौहान व अमित चौहान के पिता एस.एस. चौहान पन्ना में जिला पुनर्वास अधिकारी रहे हैं।
Created On :   21 April 2025 12:56 PM IST