Panna News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में रैपुरा के पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में रैपुरा के पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
  • पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में
  • रैपुरा के पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
  • आरोपियों सख्त सजा दिलाये जाने की रखी मांग

Panna News: छत्तीसगढ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ०३ जनवरी को हुई हत्या के विरोध में एवं कार्यवाही की मांग को लेकर रैपुरा तहसील के पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लेख है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके लीवर के चार टुकडे किये गए। ह्रदय पूरी तरह फटा मिला, सिर पर पंद्रह फैक्चर मिले, कालर बोन टूटी मिली और शरीर पर कई घाव मिले। मुकेश चंद्राकर नक्सली इलाके में जाकर रिपोर्टिंग करते और देश के सबसे भीतरी कोनों से लोगो की समस्याओं को उठाते हुए आखिरी व्यक्ति की आवाज लोगों तक पहुंचाते।

वह देश के लिए चौथे स्तंभ की जिम्मेदारियों का भरपूर निर्वहन करते रहे। 120 करोड़ की सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने पर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या से पूरा देश आहत है। पत्रकारों ने कहा हम सभी इस हत्या का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते हैं। साथ ही मांग करते हुए कहा कि देश में जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये जिससे देश के चौथे स्तंभ को लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए किसी अपराध या परेशानियों का सामना न करना पड़े। पुलिस और प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जाए कि अगर कोई भी शिकायत पत्रकारों के संबंध में मिलती है तो उसे गंभीरता से लेते हुए मामलों की जांच कर सख्त कार्यवाही करें।

Created On :   8 Jan 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story