- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क की सुरक्षा में जुटे पीडब्लूडी...
Panna News: सड़क की सुरक्षा में जुटे पीडब्लूडी के अधिकारी, अब टेलीफोन लाइन के लिए उखाडी जा रही थी नव निर्मित सड़क
- सड़क की सुरक्षा में जुटे पीडब्लूडी के अधिकारी
- अब टेलीफोन लाइन के लिए उखाडी जा रही थी नव निर्मित सड़क
- पीडब्लूडी के उपयंत्री ने बृजपुर थाने में की शिकायत, काम बंद
Panna News: पन्ना से पहाडीखेरा तक 39 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 82 करोड की इस नव निर्मित सडक की सुरक्षा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। कहीं जल निगम पाइप लाइन डालकर सडक को क्षति पहुंचा रहा है तो कहीं टेलीकॉम कम्पनी के लोग फाइबर लाइन बिछाने के लिए सडक को खोद रहे हैं। आज पुन: सडक के किनारे भारी भरकम मशीन से टेलीकॉम केबिल का कार्य बृजपुर में चलता नजर आया। निरीक्षण को पहुंचे लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री अनुपम शुक्ला ने इस पर कडी आपत्ति जताते हुए तुरंत काम बंद करने को कहा और बृजपुर थाना पुलिस को इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु लिखित शिकायत भी की। सब इंजीनियर अनुपम शुक्ला ने निरीक्षण के दौरान होरिजॉन्टल डिरेक्शनल ड्रिलिंग मशीन से खुदाई का काम चलता देखा। इस मशीन से सडक किनारे रोड शोल्डर पर बडा गढ्ढा बनाया गया था जहां से ड्रिलिंग कर लाइन बिछाई जा रही थी।
यह भी पढ़े -गढ्ढों में तब्दील हुआ शाहनगर से बोरी जाने वाला मार्ग, विभाग और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान, बडे हादसे का इंतजार
पूरी सडक पर हर 100 मीटर पर इस तरह के गड्डे कर सडक को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही भारी भरकम मशीन के चैन पहियों के कारण सडक का डामरीकरण भी खराब हो रहा है। इसके चलते तत्काल सडक पर काम बंद करने को कहा गया। उपयंत्री अनुपम शुक्ला ने कहा कि बिना अनुमति के सडक पर कोई भी कार्य न करें और भविष्य में सडक को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचाने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे एएसआई प्यार खान, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार और आरक्षक सुधीर कुमार अरजरिया ने पहुंचकर काम बंद कराया। हालाकि इस मामले में न तो कोई प्रकरण पंजीबद्ध किया गया और न ही मशीनों को जप्त करने आदि की कोई कार्यवाही हुई। ऐसे में पुन: यहां काम शुरू हो सकता है। जिससे सडक को खासा नुकसान होगा। लोक निर्माण विभाग को सडक की सुरक्षा को लेकर जल निगम एवं टेलीकॉम कम्पनियों से संपर्क करना चाहिए और उन्हें विशेष निर्देश देने चाहिए कि सडक पर किस तरह काम किया जाए कि विकास कार्य भी प्रभावित न हों और सडक भी सुरक्षित रहे। अन्यथा इस तरह एक-दूसरे के काम बंद कराने से विकास प्रभावित होगा।
यह भी पढ़े -आदिवासी गरीब महिलाओं के साथ शहर में लकड़ी बेंचने आ रहे है मासूम बच्चे
Created On :   14 Dec 2024 2:57 PM IST