Panna News: अधिकारी-कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक, कलेक्टर ने दिए समस्त डीडीओ को निर्देश

अधिकारी-कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक, कलेक्टर ने दिए समस्त डीडीओ को निर्देश
  • अधिकारी-कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक
  • कलेक्टर ने दिए समस्त डीडीओ को निर्देश

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा जिले के समस्त आहरण-संवितरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के डाटा का सत्यापन आईएफएमआईएस के तहत समग्र आईडी से सत्यापित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही शासकीय सेवकों का वेतन भुगतान भी आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इस व्यवस्था में सभी शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह आईएफएमआईएस के अंतर्गत एम्प्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करना सुनिश्चित करें।

आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि करने की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व समस्त शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन व अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना होगा। कर्मचारियों के वेतन प्राप्त करने वाले बैंक खातों को भी आधार से लिंक कराया जाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में शासन के समस्त विभागों के आहरण-संवितरण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 28 फरवरी 2025 तक समस्त शासकीय सेवकों की समग्र आईडी की प्रविष्टि आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्प्लाई प्रोफाइल में हो जाए। समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी समय-सीमा का ध्यान रखते हुए कार्यवाही पूर्ण कर कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र जिला कोषालय में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

Created On :   10 Jan 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story