Panna News: देवेंद्रनगर में नलजल योजना के तहत सड़क खुदाई से बढ़ी समस्याएँ, जगह-जगह नाली खोदकर छोड़ दी जाती हैं खुली

देवेंद्रनगर में नलजल योजना के तहत सड़क खुदाई से बढ़ी समस्याएँ, जगह-जगह नाली खोदकर छोड़ दी जाती हैं खुली
  • देवेंद्रनगर में नलजल योजना के तहत सड़क खुदाई से बढ़ी समस्याएँ
  • जगह-जगह नाली खोदकर छोड़ दी जाती हैं खुली

Panna News: देवेंद्रनगर में नलजल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के नाम पर ठेकेदार ने शहर की सडक़ों की खुदाई तो की लेकिन इनकी मरम्मत करना पूरी तरह से भूल गया। तीन दशक पहले बनी यह सडक़ें न केवल मजबूत थीं बल्कि आवागमन के लिए भी बेहद सुविधाजनक थीं। अब पाइपलाइन डालने के नाम पर इन सडक़ों को खोदकर मिट्टी डाल दी गई और छोड़ दिया गया है जिससे पूरे शहर की सडक़ों की हालत खस्ता हो गई है। जिससे प्रतिदिन वाहन र्दुघटनाग्रस्त होते हैं, लोगों को निकलने में परेशानी होती है और पूरे सडक पर मिट्टी बिखरी पडी रहती है जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में मुश्किल हो रही है और रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। इस लापरवाही से गुस्सा हुए स्थानीय लोग अब प्रशासन से जवाब चाहते हैं।

नलजल योजना का ठेका लिया था लेकिन अब सवाल यह उठता है कि सडक़ों की मरम्मत कौन करेगा। क्या ठेकेदार इसे सुधारने की जिम्मेदारी लेगा या फिर नगरीय प्रशासन को इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हुए सुधार कार्य शुरू करना होगा। यह सवाल अब नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन को जल्द ही इस मामले में स्पष्टता देनी चाहिए जिससे लोग जान सकें कि उनकी सुरक्षा और सुविधाओं के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें। यदि जल्द ही सडक़ की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ तो इसका नकारात्मक प्रभाव जनता के बीच जायेगा। कलेक्टर पन्ना का ध्यान इस ओर तत्काल आपेक्षित है।

Created On :   4 March 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story