- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बीमा कंपनी एवं आवेदकों के अभिभाषक...
Panna News: बीमा कंपनी एवं आवेदकों के अभिभाषक के साथ की प्रि-सिटिंग बैठक

- नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन
- बीमा कंपनी एवं आवेदकों के अभिभाषक के साथ की प्रि-सिटिंग बैठक
Panna News: आगामी ०8 मार्च को नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकतम प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निराकरण के उद्देश्य से शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एवं लोक अदालत के नोडल अधिकारी जयशंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला न्यायालय स्थित एडीआर सेन्टर सभाकक्ष में बीमा कम्पनी एवं आवेदकों के अभिभाषकों के साथ प्रि-सिटिंग बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा एक्सीडेंट क्लेम प्रकरणों सहित पारिवारिक एवं दीवानी प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में राजीनामा के जरिए निराकरण करवाने में सहयोग की अपेक्षा की गई। उन्होंने एक्सीडेंट क्लेम प्रकरणों में राजीनामा के लिए सालसा द्वारा जारी प्रतिकर गणना की गाइडलाइन के बारे में सभी अभिभाषकों को विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही न्यायालय में विचाराधीन 7 क्लेम प्रकरणों में बीमा कम्पनी के अभिभाषक तथा आवेदक अभिभाषकों के मध्य विस्तार से चर्चा उपरांत डॉकेट हस्ताक्षर कराए गए तथा अनेक प्रकरणों में प्रपोजल भी तैयार करवाया गया। बीमा कम्पनी से सहमति प्राप्त होने के उपरांत राजीनामा के जरिए इनका लोक अदालत में निराकरण हो सकेगा और पक्षकारों को न्याय मिलने के साथ ही प्रतिकर राशि भी मिलेगी। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव देवेन्द्र सिंह परस्तेए बीमा अधिवक्ता किशोर श्रीवास्तव, एम.एल. अवस्थी, पवन शुक्ला, आवेदक अधिवक्ता अशोक शर्मा, सुशील कुमार खरे, रोशन तिवारी, दिलीप चौरसिया, अशोक द्विवेदी, धर्मेन्द्र कुमार सेन एवं राजकुमार कुशवाहा भी उपस्थित रहे।
Created On :   1 March 2025 11:58 AM IST