Panna News: प्रजापति ब्रम्हााकुमारी संस्थान ने अजयगढ में लगाई मां सरस्वती की झांकी

प्रजापति ब्रम्हााकुमारी संस्थान ने अजयगढ में लगाई मां सरस्वती की झांकी
  • प्रजापति ब्रम्हााकुमारी संस्थान ने
  • अजयगढ में लगाई मां सरस्वती की झांकी

Panna News: प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पन्ना की ओर से अयजगढ में बसंत पंचमी का पर्व बडे ही अध्यात्मिक ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन तथा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया है। बहिन जी ने सभी को बसंत पंचमी का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि मां सरस्वती से हमें प्रेरणा लेनी है उनके समान निर्मल, पवित्र शुद्ध मन रखना है। मां सरस्वती को वीणा वादिनी भी कहा जाता है। वीणा तो सभी को बजाना नहीं आती है परंतु एक वीणा हम सभी के पास है वह है हमारा मुख तो इससे हम सदा सुखदाई बोल ही बोलें। हंस के समान पवित्र सकारात्मक विचार ही धारण करें। अगर हम अपना जीवन सकारात्मक विचारों से भर लेंगे तो हमारे जीवन में सदा बहार रहेगी और हम सदा खुशहाल रहेंगे। इस अवसर पर मां सरस्वती की भव्य झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। झांकी एवं कलश यात्रा, मां सरस्वती मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर पर समापन हुई। कार्यक्रममें वीरेंद्र कुमार जैन, संजय सुल्लेरे, लक्ष्मी गुप्ता, छेदीलाल रजक एवंं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बसंत पंचमी पर नीलकंठ धाम में मेले का आयोजन

ककरहटी नि.प्र.। बसंत पंचमी के पर्व पर श्री श्री 108 श्री नीलकंठ महादेव भगवान के धाम में भोलेनाथ के अभिषेक के साथ पूजन पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया। यहां संस्थापक स्वर्गीय दिवाकर देव बुंदेला की स्मृति में हर वर्ष की तरह बसंत पंचमी के अवसर पर बृहद मेले का भी आयोजन भास्कर देव बुंदेला आयोजक समिति मार्तंड देव बुंदेला, दया निधि बुंदेला, वासुदेव बुंदेला के सानिध्य में किया गया। मेले के संस्थापक स्वर्गीय दिवाकर देव बुंदेला के द्वारा 26 वर्ष पूर्व मेले का आयोजन किया गया था जब से आज तक हर वर्ष बसंत पंचमी के पर्व पर भगवान नीलकंठ महादेव का पूजन-पाठ, अभिषेक और कन्या भोज के साथ भंडारे एवं मेले का आयोजन होता चला आ रहा है।

डायमण्ड पब्लिक स्कूल में किया गया मां सरस्वती का पूजन

ब्यूरो पन्ना। शहर के डायमंड पब्लिक स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव का पर्व बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से सरस्वती पूजन किया। सरस्वती पूजन के दौरान विद्यालय के संचालक सेवक लाल कुशवाहा, प्राचार्या गीता गुप्ता, सचिव राजेंद्र कुशवाहा, प्रबंधन समिति सदस्य अशोक कुशवाहा और समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पूजन कार्यक्रम के बीच संगीत शिक्षिका श्रीमती प्रियंका पटेरिया, श्रीमती प्रियंका मिश्रा और श्रीमती पूर्णिमा ने भजन गायन की सराहनीय प्रस्तुति दी।

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में किया गया मां सरस्वती का पूजन

ब्यूरो पन्ना। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सहित शिशु वाटिका में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन किया गया। इसके बाद हवन यज्ञ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व सुदर्शन वनवासी छात्रावास के बच्चों द्वारा श्रीराम भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। शिशु मंदिर के व्यवस्थापक इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया व सदस्य रितेश सोनी के द्वारा यज्ञ स्थल की पूजा कर हवन किया गया। विद्यालय में प्रवेश के लिए छोटे बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। वहीं शिशु वाटिका पुरूषोत्तमपुर में मुख्य अतिथि एलआईसी के विकास अधिकारी अमर सिंह के मुख्य आतिथ्य में सरस्वती वंदन व यज्ञ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के पूर्व आचार्य अरुण गंगेले द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में एवं मंडन मिश्रा द्वारा शिशु वाटिका में पूजा अर्चन व यज्ञ सम्पन्न कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं आचार्य परिवार एवं बच्चों के अभिवावकों द्वारा यज्ञ संस्कार में आहूति दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य शारदा मिश्र, वरिष्ठ सदस्य कुंज बिहारी अग्रवाल, समिति सदस्यों के अलावा आचार्य दीदी एवं विद्यालय समिति के व्यवस्थापक इंजीनियर योगेंद्र भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।

लीनेस क्लब ने मनाया बसंत पंचमी पर्व

ब्यूरो पन्ना। समाजसेवा के मुख्य उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए लीनेस क्लब पन्ना द्वारा पन्ना स्थित ग्राम बड़ौर में आदिवासी छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़े एवं बिस्किट वितरण किया गया एवं उनके साथ बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। क्लब की अध्यक्ष शालिनी जायसवाल द्वारा सभी बच्चों को संबोधित किया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष शालिनी जायसवाल, कोषाध्यक्ष अंजली सिंह, चेयरपर्सन साधना पाटकर, कुमकुम राजे, माइक्रो कैबिनेट पर्सन वर्षा सिंह बुंदेला, शिखा पाण्डेय, रचना पाटकर, राखी पाटकर, निधि पटेरिया व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सुदर्शन छात्रावास में मनाई गई बसंत पंचमी

नगर के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित सुदर्शन वनवासी छात्रावास मे बसंत पंचमी का उत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती पूजन वंदन के पश्चात विद्यालय संचालक एवं समिति की सदस्य श्रीमती संध्या शर्मा एवं उनके साथ दीपक शर्मा, श्रीमती आकांक्षा शर्मा, श्रीमती कल्पना सिंह एवं श्रीमती नम्रता दीक्षित द्वारा बच्चों को पठन पाठन की सामग्री फल एवं मिठाईयां भी वितरित की गईं। सभी के द्वारा बच्चों आने वाली परीक्षा के समय पढाई एवं संयम के साथ तैयारी की बात कही गई।

पवई में एन.एस. मेमोरियल स्कूल में मनाई गई बसंत पंचमी

पवई नि.प्र.। नगर की शैक्षणिक संस्था एन.एस. मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सोमवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती का विधि-विधान से पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात सुंदर काण्ड का पाठ किया गया जिसमें समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे पूजन के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Created On :   4 Feb 2025 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story