Panna News: रामनवमीं को लेकर नगर में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी, विधायक गुनौर में भी हुए शामिल

रामनवमीं को लेकर नगर में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी, विधायक गुनौर में भी हुए शामिल
  • रामनवमीं को लेकर नगर में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी
  • विधायक गुनौर में भी हुए शामिल

Panna News: भगवान श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव पन्ना नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पन्ना नगर को खूबसूरत रंगीन प्रकाश एवं वंदनवारों से सजाया गया है। प्राचीन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया जिससे नगर और मंदिरों की भव्यता देखते ही बनती है श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा शहर में प्रतिदिन प्रभात फेरी निकली जा रही है। जिसमें शुक्रवार को निकाली गई प्रभात फेरी में गुनौर विधायक व हिन्दूवादी नेता डॉ. राजेश वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। डॉ. राजेश वर्मा ने सभी जिलेवासियों से रामनवमी के दिन निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। प्रभात फेरी जो प्रात: ०7 से श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मोहल्लों बड़ा बाजार, बल्देव जी मंदिर, कटरा बाजार, बस स्टैंड, बेनीसागर, आगरा मोहल्ला, गांधी चौक, धाम मोहल्ला, इंद्रपुरी सहित आसपास के सभी मोहल्ले में जाकर जागरण किया जाता हैं।

जिसमें संगीत भजनों की मधुर धुन एवं डीजे के साथ नाचते झूमते भक्तगण प्रतिदिन प्रभात फेरी में शामिल होते हैं जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाता है बेनीसागर मोहल्ले में निज निवास के सामने समाजसेवी धीरज उर्फ गुड्डु तिवारी द्वारा प्रभातफेरी का स्वागत जलेबी पोहा और फल खिलाकर किया गया। प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकलती है जिसका पन्ना नगर के लोग जगह-जगह मिष्ठान फल और अल्पाहार से स्वागत करते हैं। आज प्रभात फेरी में विधायक गुनौर डॉ. राजेश वर्मा, समाजसेवी धीरज तिवारी गुड्डु भैया, तरुण पाठक, देवेंद्र सिंह बबलू यादव, अशोक गुप्ता, अज्जू गर्ग, सचिन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग प्रभात फेरी में शामिल हुए।

Created On :   5 April 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story