Panna News: एचआईवी की रोकथाम संबधी महाविद्यालय में आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता

एचआईवी की रोकथाम संबधी महाविद्यालय में आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता
  • पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय
  • एचआईवी की रोकथाम संबधी महाविद्यालय में आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता

Panna News: पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मध्य प्रदेश शासन राज्य एड्स नियंत्रण समिति के आदेशानुसार तथा महाविद्यालय की रेड रिबन क्लब की बैठक में पारित प्रस्ताव और महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के निर्देशानुसार २५ नवम्बर को महाविद्यालय के विज्ञान भवन परिसर में एचआईवी एड्स जागरूकता क्विज प्रतियोगिता तथा एचआईवी की रोकथाम संबंधी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल के नेतृत्व एवं व्यवस्था में किया गया। उक्त कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल डॉ. ऋषभदेव साकेत, डॉ. गुलाब धर एवं श्रीमती समीक्षा सिसोदिया द्वारा प्रथम स्थान पर हिमांशी रैकवार, द्वितीय स्थान संजना सिंह कोल और तृतीय स्थान अजय सिंह गौड को घोषित किया गया।

यह भी पढ़े -सूचना का अधिकार अधिनियम बना मजाक, अधिकारी अनभिज्ञ

जबकि क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ. कविता परवंदा, डॉ. सत्य प्रकाश और अरविंद निषाद द्वारा प्रथम स्थान पर टीम डी से कविता यादव, सुमित द्विवेदी और रश्मि कुशवाहा द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से टीम सी की नैंसी शिवहरे, रिचा उरमालिया, पायल हलदार एवं टीम ई की संजू सुनकर, शोभा यादव और रीता मिश्रा को दिया गया जबकि तृतीय स्थान पर टीम एफ से अजय सिंह, अंजली तिवारी और अदिति द्विवेदी को घोषित किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार द्वारा संबोधित करते हुए एड्स के प्रति जागरूकता रखने तथा एड्स ग्रसित व्यक्तियों की सहायता करने एवं समाज में इसे फैलने से रोकने के लिए प्रेरित किया गया। जबकि प्राणी शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.एम. दत्ता द्वारा एचआईवी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रेरित किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। महाविद्यालय के विज्ञान भवन में एचआईवी एड्स जागरूकता संबंधी मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा निर्धारित स्थाई बैनर भी लगाया गया।

यह भी पढ़े -जनहानि की संभावना को देखते हुए जर्जर भवन को गिराने का नपा द्वारा दिया गया नोटिस बेअसर

Created On :   24 Nov 2024 11:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story