- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नववर्ष पर हुडदंग मचाने वालों पर...
Panna News: नववर्ष पर हुडदंग मचाने वालों पर सख्त रहेगी पुलिस, पुलिस अधीक्षक पन्ना ने सुरक्षा के साथ नववर्ष मनाने की लोगों से की अपील
- नववर्ष पर हुडदंग मचाने वालों पर सख्त रहेगी पुलिस
- पुलिस अधीक्षक पन्ना ने सुरक्षा के साथ नववर्ष मनाने की लोगों से की अपील
Panna News: नववर्ष २०२५ के उपलक्ष्य में ३१ दिसम्बर एवं ०१ जनवरी को पन्ना जिले में घूमने वाले आने वाले पर्यटकों आमजन एवं जिले में नववर्ष के जश्न के दौरान शांति व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा पुलिस बल को अधिक मुस्तैद रहने एवं शराब के नशे में वाहन चलाने, ओव्हर स्पीडिंग करने वाले लोगों पर सख्त वाहन चैकिंग कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस का उद्देश्य है कि लोगों को सेलिब्रेशन में कोई दिक्कत का सामना न करना पडे व सुगम यातायात व्यवस्था में घूम सके। इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है सभी से अपील की गई कि पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन कर पुलिस का सहयोग करें। पन्ना मंदिरों की नगरी है एवं जिले में विभिन्न पर्यटक स्थल मौजूद हैं जहां नववर्ष के अवसर पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।
पुलिस द्वारा जारी एडवाईजरी में कहा गया है कि ड्रंक-ड्राइव और रश ड्राइविंग पर जगह-जगह वाहन चैकिंग लगाकर नजर रखी जाएगी साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं इंटरसेप्टर के माध्यम से की जाएगी कार्यवाही। सभी थानों एवं चौकी का पुलिस बल सडक़ों पर उपस्थित रहकर व्यवस्था संभालेगा साथ ही चैकिंग भी की जाएगी। 31 दिसंबर की रात्रि में होटलों, ढाबों, मॉडल शॉप, क्लब समेत अन्य मनोरंजन गृहों के बाहर पुलिस दस्ते मुस्तैद रहेंगें। क्षेत्र में मोबाइल पुलिस टीम भ्रमण पर रहेगी आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर शीघ्र कार्यवाही होगी। ध्वनि प्रदूषक विस्तारक यंत्रों का प्रयोग ना करें निर्धारित डेसिबल से अधिक तेज ध्वनि करने पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, हाटों पर विशेष सतर्कता के लिए अपील की गई है।
ट्रैफिक कर्मी की 10 टीमेंं मोटर साइकिलों पर पेट्रोलिंग करेंगी एवं पुलिस नशा करने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्यवाही भी की जाएगी। सडक़ दुर्घटना रोकने हेतु यातायात नियमों जैसे शीटवेल्ट धारण न करने, हेलमेट न लगाने, निर्धारिति क्षमता से अधिक सवारियों को लाने-लेजाने वालो पर कार्यवाही की जाएगी। रात्रि में अनावश्यक घूमते पाए जाने वाले लोगों एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी सख्त से सख्त कार्यवाही। अपराधिक गतिविधियों एवं शिकायत संबंधी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 7049101043 पर अथवा डायल 100 या संबंधित नजदीकी पुलिस थाने में दें।
Created On :   1 Jan 2025 2:05 PM IST