- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने रैपुरा-कुम्हारी घाट पर...
Panna News: पुलिस ने रैपुरा-कुम्हारी घाट पर र्दुघटना रोकने पेडों में लगाए रेडियम

- पुलिस ने रैपुरा-कुम्हारी घाट पर
- र्दुघटना रोकने पेडों में लगाए रेडियम
Panna News: रैपुरा से कुम्हारी जाने वाले रास्ते में गुदरी घाटी ब्लैक स्पॉट क्षेत्र है। जहां दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है। रैपुरा पुलिस ने सकारत्मक कदम उठाते हुए रविवार को गुदरी घाट पर दोपहर में पैदल पांच से सात किलोमीटर चलकर सडक़ के किनारे लगे पेड़ों में रेडियम की पट्टियां लगाई गईं। थाना प्रभारी रैपुरा संतोष यादव ने बताया कि हमारा प्रयास है कि दुर्घटनाओं की संख्या कम हो। लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें इसी उद्देश्य से आज रैपुरा थाना की पुलिस स्टाफ ने रैपुरा कस्बे के लोगों के साथ यह सार्थक पहल की। हमने लगभग पांच से सात किलोमीटर के दायरे में सडक़ के किनारे लगे पेड़ो में रेडियम की पट्टियां लगवाई हैं।
यह स्थान जिले के हॉट स्पॉट क्षेत्र में शामिल
रैपुरा और कुम्हारी के बीच लगभग छह किलोमीटर के क्षेत्र में यह गुदरी पहाड़ी दुर्घटनाओं के लिए विख्यात है। पिछले वर्ष इसे जिले के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में शामिल किया गया था। पुलिस की इस पहल से दुर्घटनाओं के कम होने की उम्मीद है। थाना प्रभारी संतोष यादव एवं सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ पेड़ों पर चढक़र रेडियम के स्टीकर लगाए। कई कटीले एवं दुर्गम जगहों पर भी कुशलतापूर्वक रेडियम लगाए गए हैं जिससे लोगों को रात में दूर से स्टीकर दिखाई दे सकें। रैपुरा कस्बे से उमेश सोनी, अशोक जैन, विजय मोदी, महेंद्र लोधी, सुखराम लोधी, सलीम खान, दिलीप खरे एवं कैलाश सेन शामिल हुए। वहीं पुलिस स्टाफ से प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र दहायत, नीरज बागरी, आरक्षक राहुल सिंह, राजेश पटेल एवं ग्राम सुरक्षा समिति से महेश रैकवार शामिल हुए।
Created On :   31 March 2025 6:05 PM IST