- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर...
Panna News: पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो वारदातों का किया खुलासा
- पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की दो वारदातों का किया खुलासा
- ककरहटी चौकी के गढीपडरिया गांव में सूने घर से जेवर तथा ट्रैक्टर से डीजल चोरी का आरोप
Panna News: ककरहटी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम गढीपडरिया में विगत दिनों चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं के मामले में पुलिस द्वारा तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए दोनों चोरियों का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों मेें सुख साहब सिंह पिता चन्दन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी टांई थाना अमानगंज हाल राजाबाबू कालोनी पन्ना, आनंद कुशवाहा पिता हरेन्द्र कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड के पास बेनी सागर मोहल्ला, शिवम लोधी पिता बाबूलाल लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला मछली विभाग के सामने पन्ना शामिल है। ग्राम गढीपडरिया में दिनांक १५-१६ दिसम्बर की रात्रि को फरियादी बद्री प्रसाद रजक पिता हरदीन रजक उम्र ३५ वर्ष के सूने घर में घर का ताला तोडकर कमरे में रखी सोने की मनचली व एक सोने की सुई धागा पुरानी इस्तमाली करीब २० हजार रूपए का सामान चोरी हुआ था। इसी तरह से १५-१६ दिसम्बर की रात्रि में ही फरियादी पुष्पेन्द्र रजक निवासी गढीपडरिया के ट्रैक्टर के डीजल टैंक से २५ लीटर डीजल कीमत २४०० रूपए की चोरी हुई थी। दोनों वारदातो में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई।
यह भी पढ़े -शहर के धाम मोहल्ला में शिकारी के मकान में वन विभाग का छापा, वन्यप्राणी सांभर के अवशेष सहित दो एयरगन तथा अन्य सामग्री बरामद
चोरी की दोनों वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को चोरी की वारदातों के खुलासे को लेकर निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज जुटाए गए जिसे महत्वपूर्ण जानकारियां लगी। सायबर सेल की टीम सूचनायें जुटाने को लेकर सक्रिय हुई फलस्वरूप पुलिस द्वारा संदिग्धों को पकडने में सफलता प्राप्त की। पकडे गए तीनों आरोपियों द्वारा एक घर से सोने की मनचली तथा सोने के सुई धागा तथा ट्रैक्टर से डीजल चोरी की वारदात को स्वीकार किया गया जिस पर पुलिस द्वारा चोरी की गई एक जोडी सोने की मनचली एवं एक जोडी सोने का सुई धागा व दस लीटर डीजल जप्त किया गया साथ ही साथ घटना वारदात के लिए आरोपियो द्वारा उपयोग की गई आटो को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही मेें इनका रहा योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर, चौकी प्रभारी ककरहटी उपनिरीक्षक रतिराम प्रजापति, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र त्रिपाठी, आदित्य कुशवाहा, आरक्षक दिलीप शर्मा, संजय बघेल, भरत पाण्डेय, तरुण वर्मा एवं साइबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह, प्रधान आरक्षरक राहुल सिंह, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक राहुल पाण्डेय, नितिन नवराज सिंह का सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   23 Dec 2024 6:30 PM IST